क्या जीतू पटवारी का आरोप विचारणीय है? सरकार को देना होगा स्पष्टीकरण: उदित राज

Click to start listening
क्या जीतू पटवारी का आरोप विचारणीय है? सरकार को देना होगा स्पष्टीकरण: उदित राज

सारांश

कांग्रेस नेता उदित राज ने जीतू पटवारी के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार से गो-मांस पर जीएसटी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। यह बयान न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। जानिए इस मुद्दे पर उदित राज क्या कहते हैं।

Key Takeaways

  • जीतू पटवारी का आरोप विचारणीय है।
  • सरकार को गो-मांस पर जीएसटी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।
  • उदित राज ने आजम खान के समर्थन में बयान दिया।
  • अमेरिका के प्रति सरकार के रवैये पर सवाल उठाए गए।
  • नवरात्रि पर मीट दुकानों की बंदी का विरोध किया गया।

नई दिल्ली, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता उदित राज ने बुधवार को जीतू पटवारी के उस आरोप को विचारणीय बताया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने गो-मांस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

उन्होंने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि जीतू पटवारी का बयान विचारणीय है। इस पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए और इस संबंध में संतोषजनक जवाब देना चाहिए। गो-मांस पर जीएसटी क्यों नहीं लगाई जा रही है? सरकार को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। मैं समझता हूं कि जीतू पटवारी ने बिल्कुल सही सवाल उठाया है।

इसके अलावा, उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनी, तो निश्चित तौर पर आजम खान पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे।

उदित राज ने कहा कि मैं आजम खान के बयान का समर्थन करता हूं। आजम खान पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए। यह मुकदमे फर्जी हैं, जो सिर्फ उन्हें परेशान करने के मकसद से दर्ज किए गए। ऐसी स्थिति में जब सरकार बदलेगी, तो उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

साथ ही, उन्होंने अमेरिका को लेकर मौजूदा समय में केंद्र सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद रहता है, तो चीन की तरफ से अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। लेकिन, यह बात समझ से परे है कि लगातार अमेरिका की ओर से मनमानी की जा रही है, मगर हमारी तरफ से उसे कोई माकूल जवाब नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा कि कल तो इन्होंने हद ही कर दी। कल तो उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत को लेकर बयान दिया। हमारी इंदिरा गांधी ने अमेरिका की धरती पर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था, तब पूरा अमेरिका देखता रह गया था।

इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पर कहा कि निश्चित तौर पर इसे बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जाना चाहिए। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होंगे।

आई लव मोहम्मद’ प्रकरण पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है। जिस तरह से ‘जय श्री राम’ और ‘दुर्गा पूजा की जय’ बोलते हैं, ठीक उसी तरह से ‘आई लव मोहम्मद’ कहने में क्या आपत्ति है? अपने भगवान को सभी लोग याद करते हैं। इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। दूसरी बात, इस बात की भी आशंका है कि इसके हिंदू संगठन के कुछ लोग ऐसा करके हिंदू-मुस्लिम के बीच वैमनस्यता पैदा करने की कोशिश करें।

उन्होंने नवरात्रि के मौके पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग का खंडन किया और सवाल उठाया कि आखिर क्यों मीट की दुकानें बंद करनी चाहिए? जिसका मन करे, वो मीट खाए, और नहीं करे, तो ना खाए। इससे किसी दूसरे व्यक्ति को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

Point of View

बल्कि सामाजिक ध्रुवीकरण और न्याय के मुद्दे का भी प्रतीक है। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
NationPress
24/09/2025

Frequently Asked Questions

जीतू पटवारी का आरोप क्या है?
जीतू पटवारी का आरोप है कि केंद्र सरकार ने गो-मांस को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।
उदित राज ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी?
उदित राज ने जीतू पटवारी के आरोप को विचारणीय बताया और सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।
क्या आजम खान पर लगे मुकदमे वापस लिए जाएंगे?
उदित राज ने कहा कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी, तो आजम खान पर लगे सभी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए।
उदित राज ने अमेरिका के प्रति क्या कहा?
उदित राज ने अमेरिका के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमेरिका को माकूल जवाब नहीं दिया जा रहा है।
नवरात्रि पर मीट की दुकानों को बंद करने की मांग पर उदित राज का क्या कहना है?
उदित राज ने मीट की दुकानों को बंद करने की मांग का खंडन किया और कहा कि यह व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है।