क्या कोयला खदान कर्मियों का एक करोड़ का अतिरिक्त बीमा मिलेगा?

Click to start listening
क्या कोयला खदान कर्मियों का एक करोड़ का अतिरिक्त बीमा मिलेगा?

सारांश

केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला उद्योग में कार्यरत कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। सभी नियमित कर्मियों को एक करोड़ का अतिरिक्त बीमा और संविदा कर्मियों को 40 लाख का लाभ मिलेगा। जानिए और क्या खास है इस ऐतिहासिक निर्णय में!

Key Takeaways

  • कोयला खदान कर्मियों के लिए एक करोड़ का अतिरिक्त बीमा.
  • संविदा कर्मियों को 40 लाख का बीमा लाभ.
  • यूनिफॉर्म ड्रेस कोड का लागू होना.
  • एक्सग्रेशिया राशि में वृद्धि.
  • कोल उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि.

रांची, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय कोयला एवं खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोयला उद्योग में काम कर रहे नियमित और कांट्रैक्ट कर्मियों के बीमा और कल्याण के लिए शुक्रवार को महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। रांची में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि कोल इंडिया की माइंस में काम करने वाले सभी नियमित कर्मियों को एक करोड़ रुपए का अतिरिक्त बीमा लाभ प्राप्त होगा। वहीं, संविदा कर्मियों को 40 लाख रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा।

नियमित कर्मचारियों को मिलने वाली एक्सग्रेशिया राशि को 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। रेड्डी ने बताया कि यह निर्णय आगामी 17 सितंबर से लागू होगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस दिन से देश भर की सभी कोल माइंस में पहली बार यूनिफॉर्म ड्रेस कोड भी लागू किया जाएगा। कोल इंडिया के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जल्द ही यूनिफॉर्म अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोल माइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानजनक पहचान देने के लिए यूनिफॉर्म ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। सभी कर्मियों को यूनिफॉर्म कोल इंडिया की ओर से प्रदान की जाएगी। भारत में माइनिंग सेक्टर की तरक्की और बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से उठाए गए कदमों को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहली बार देश का कोल उत्पादन 1 बिलियन टन के पार पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में झारखंड का अहम योगदान है। केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष में कोल आयात पर लगभग 60 हजार करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार घरेलू स्तर पर कोल उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ क्रिटिकल मिनरल्स पर भी जोर दे रही है। इसके लिए नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन की शुरुआत की गई है, जिस पर करीब 32 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मिशन का उद्देश्य देश में क्रिटिकल मिनरल्स का उत्खनन बढ़ाना और विदेशों से आयात पर निर्भरता घटाना है।

भारत ने अर्जेंटीना और जाम्बिया जैसे देशों में लिथियम और अन्य खनिजों के लिए समझौते किए हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत की परिकल्पना के तहत ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि देश की 74 प्रतिशत ऊर्जा अभी भी थर्मल पावर से आती है। ऐसे में कोल और माइनिंग मिनिस्ट्री ग्रीन एनर्जी और सौर ऊर्जा के विस्तार पर भी काम कर रही है। साथ ही स्टील, सीमेंट और अन्य उद्योगों के लिए जरूरी खनिजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Point of View

बल्कि देश के ऊर्जा से जुड़े विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
NationPress
12/09/2025

Frequently Asked Questions

कोयला खदान कर्मियों के लिए बीमा लाभ कब से लागू होगा?
यह बीमा लाभ 17 सितंबर से लागू होगा।
यूनिफॉर्म ड्रेस कोड कब से लागू होगा?
यूनिफॉर्म ड्रेस कोड भी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा।
नियमित कर्मियों को कितना बीमा लाभ मिलेगा?
नियमित कर्मियों को एक करोड़ रुपए का बीमा लाभ मिलेगा।
संविदा कर्मियों के लिए बीमा लाभ क्या है?
संविदा कर्मियों को 40 लाख रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा।
एक्सग्रेशिया राशि कितनी बढ़ाई गई है?
एक्सग्रेशिया राशि को 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है।