क्या राहुल ममकूटथिल की चैट सामने आने से बढ़ेंगी मुश्किलें? कोर्ट में सुनवाई

Click to start listening
क्या राहुल ममकूटथिल की चैट सामने आने से बढ़ेंगी मुश्किलें? कोर्ट में सुनवाई

सारांश

क्या राहुल ममकूटथिल की लीक हुई चैट और यौन उत्पीड़न के आरोप उन्हें न्यायालय से जमानत दिलाने में मदद कर पाएंगे? जानिए इस विवादित मामले की पूरी कहानी और कानूनी दांवपेंच।

Key Takeaways

  • यौन उत्पीड़न के आरोप गंभीर हैं।
  • डिजिटल सबूत ने बचाव पक्ष की दलील को कमजोर किया है।
  • कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, सहमति से बने रिश्ते में भी धमकी देना अपराध है।

पथानामथिट्टा (केरल), 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटथिल की जमानत याचिका पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है, जिन्हें कई यौन उत्पीड़न के मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को थिरुवल्ला ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर विचार करेगा। वहीं, लीक हुई चैट, गर्भपात से जुड़े आरोप और कथित धमकियां इस बात का फैसला करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं कि क्या हिरासत में पूछताछ जारी रहनी चाहिए और क्या जमानत दी जा सकती है।

ममकूटथिल, जिन्हें रविवार को एक खुफिया पुलिस ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। गिरफ्तारी के समय, वह इसी तरह के दो अन्य मामलों में जमानत पर बाहर थे।

राहुल ममकूटथिल का आपत्तिजनक वॉट्सऐप चैट सामने आने, शोषण को लेकर गंभीर आरोप सहित अन्य मामलों में अब एक शिकायतकर्ता को कथित तौर पर दी गई खुली धमकियों ने बचाव पक्ष के इस दावे को काफी कमजोर कर दिया है कि यह रिश्ता आपसी सहमति से था।

ममकूटथिल ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ शिकायत मनगढ़ंत है और यह रिश्ता आपसी सहमति पर आधारित था। उन्होंने यह भी तर्क दिया है कि शिकायतकर्ता ने यह बात छिपाई कि वह शादीशुदा थी और जब उन्हें इस बात का पता चला तो उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया।

हालांकि, जांचकर्ताओं का कहना है कि अब तक मिले डिजिटल सबूत इन दावों के सीधे उलट हैं। सामने आई वॉट्सऐप चैट से न सिर्फ यौन शोषण, बल्कि लगातार वित्तीय शोषण का भी पता चलता है।

शिकायतकर्ता ने सबूतों के साथ आरोप लगाया है कि ममकूटथिल ने उस पर पलक्कड़ में एक लग्ज़री 3 बीएचके अपार्टमेंट खरीदने का दबाव डाला और उससे यूके ट्रिप, महंगे कपड़े और जूतों के लिए पैसे लिए।

इन बातचीत से कोर्ट यह नतीजा निकाल सकता है कि इस रिश्ते का इस्तेमाल कथित तौर पर आपसी सहमति वाले रोमांटिक रिश्ते के बजाय फाइनेंशियल फायदे के लिए एक टूल के तौर पर किया गया था।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि सहमति से बने रिश्ते में भी, किसी महिला को प्रेगनेंसी खत्म करने के लिए मजबूर करना एक गंभीर आपराधिक अपराध है और यह उसकी शारीरिक और मानसिक आज़ादी का उल्लंघन है।

अभियोजन पक्ष के मामले को और मजबूत करते हुए, तीसरे रेप केस में ममकूटथिल द्वारा कथित तौर पर शिकायतकर्ता को भेजा गया एक धमकी भरा मैसेज अब सामने आया है।

Point of View

NationPress
12/01/2026

Frequently Asked Questions

राहुल ममकूटथिल के खिलाफ क्या आरोप हैं?
उन पर यौन उत्पीड़न, वित्तीय शोषण और धमकी देने के गंभीर आरोप हैं।
कोर्ट में कब सुनवाई होगी?
सोमवार को थिरुवल्ला ज्यूडिशियल फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होगी।
क्या राहुल ममकूटथिल की जमानत याचिका मंजूर होगी?
जमानत याचिका पर निर्णय कोर्ट के सबूतों और तथ्यों के आधार पर लिया जाएगा।
Nation Press