क्या सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीएलओ पर आरोप लगाया?
सारांश
Key Takeaways
- समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्र लिखा।
- बीएलओ की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
- मतदाता सूची में अनियमितताएं सामने आई हैं।
- सपा ने शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र के वितरण की मांग की है।
- समस्याओं का समय पर समाधान जरूरी है।
लखनऊ, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को एक बार फिर पत्र भेजकर मतदाता सूची से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीएलओ सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण मतदाताओं को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा यह पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया है। पार्टी का आरोप है कि मऊ विधानसभा में बीएलओ ने मतदाताओं के गणना प्रपत्र को गलत तरीके से थर्ड ऑप्शन में डाल दिया है, जबकि अधिकांश मतदाताओं ने 2003 में अपने नाम का विवरण सही ढंग से भरा था। इसके बावजूद बीएलओ ने सभी फॉर्म थर्ड ऑप्शन में ही जमा कर दिए, जिससे पूरा रिकॉर्ड प्रभावित हो गया है। सपा ने मांग की है कि इन प्रपत्रों को त्वरित रूप से संपादित किया जाए ताकि सही जानकारी सिस्टम में दर्ज हो सके।
इसी प्रकार सिद्धार्थनगर जिले से भी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इटवा विधानसभा में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को न्यूमेरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) नहीं मिले हैं, जबकि इन्हीं प्रपत्रों के माध्यम से लोगों को अपना विवरण अपडेट करना होता है।
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 192, 193, 431, 443, 444, 445, 446, 447, 448, 449, 450 में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है, जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में कठिनाई हो रही है।
सपा ने गाजियाबाद में भी बीएलओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल संख्या 293, 294, 295, 296, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303 व 287, 288, 289, 292, 446, 467 के मतदाताओं को बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण नहीं किया गया है। बीएलओ यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि ईआरओ ने फॉर्म जमा कर लिए थे और अब वापस नहीं कर रहा है। इससे हजारों मतदाताओं का विवरण अधूरा रह सकता है।
सपा का कहना है कि सीतापुर जिले की महोली विधानसभा में भी यही स्थिति है। बीएलओ लोगों को फार्म देने से इनकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ईआरओ ने फार्म उपलब्ध नहीं कराए। ऐसी स्थिति में बड़ी संख्या में लोग गणना प्रपत्र भरने से वंचित रह जाएंगे।
बांदा जिले के बबेरू विधानसभा क्षेत्र में भी मतदेय स्थल संख्या 277, 278 सहित कई स्थलों पर प्रपत्रों का वितरण नहीं हुआ है। पार्टी का कहना है कि यह स्थिति मतदाताओं के लिए अनेक कठिनाइयों का कारण बन रही है और पूरी एसआईआर प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।
सपा ने मांग की है कि सभी जिलों में शत-प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण और संग्रह सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो बड़ी संख्या में मतदाता अपने अधिकारों से वंचित रह सकते हैं।