क्या इजरायल के साथ भारत की पार्टनरशिप में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का होगा बड़ा प्रभाव? : पीयूष गोयल

Click to start listening
क्या इजरायल के साथ भारत की पार्टनरशिप में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का होगा बड़ा प्रभाव? : पीयूष गोयल

सारांश

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इजरायल के साथ भारत की बढ़ती तकनीकी साझेदारी की चर्चा की। इस साझेदारी से भारत की स्टार्टअप कैपिटल बनने की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। जानें इस विषय में क्या कहा गया।

Key Takeaways

  • भारत और इजरायल के बीच गहरी पार्टनरशिप की उम्मीद है।
  • टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग आवश्यक है।
  • भारत को स्टार्टअप कैपिटल बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं।
  • इजरायल की स्टार्टअप संस्कृति से सीखने का अवसर है।
  • सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की जा रही है।

नई दिल्ली, 21 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल के साथ भारत की पार्टनरशिप में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने पेरेज सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मेरा मानना है कि हम अपने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इजरायल के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और भारत की बड़ी अर्थव्यवस्था को देखते हुए इसे प्रतिस्पर्धी कीमतों पर डीप टेक और हाई क्वालिटी इनोवेशन के स्तर तक ले जाने की उम्मीद कर सकते हैं। हम इजरायल के साथ एक गहरी पार्टनरशिप की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी आबादी में हर हजार व्यक्तियों पर एक स्टार्टअप है।"

उन्होंने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की स्टार्टअप कैपिटल बनना चाहता है।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने पेरेज सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन को लेकर कहा, "मुझे यहां आने का अवसर मिला ताकि मैं समझ सकूं कि इतना छोटा देश इतने बड़े इनोवेशन कैसे कर सकता है। इन्होंने बाधाओं को अवसरों में बदला है। जिस तरह से उन्होंने अपनी डिफेंस और कृषि की जरूरतों और हेल्थ और जलवायु परिवर्तन के लिए आधुनिक तकनीक के बीच तालमेल बिठाया है, उससे मैं बेहद प्रभावित हुआ हूं।"

केंद्रीय मंत्री गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट के जरिए पेरेज सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन के अपने दौरे की जानकारी दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "आज जाफा स्थित पेरेज सेंटर फॉर पीस एंड इनोवेशन का दौरा किया। यह एक इंस्पायरिंग हब है, जो क्रिएटिविटी, टेक्नोलॉजी और सामाजिक प्रभाव को लेकर इजरायल की यात्रा को दर्शाता है। प्रदर्शनी में इस बात की बहुमूल्य जानकारी दी गई कि इनोवेशन किस प्रकार ग्रोथ और डेवलपमेंट को गति दे सकता है।"

इससे पहले उन्होंने इजरायल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री द्वारा आयोजित एक समारोह में भाग लिया।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने एक्स पर लिखा, "दोनों देशों के लीडिंग बिजनेस एसोसिएशन और व्यापार निकायों को एक साथ लाने को लेकर प्रसन्न हूं।"

Point of View

बल्कि दोनों देशों के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगी।
NationPress
21/11/2025

Frequently Asked Questions

भारत और इजरायल के बीच पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य क्या है?
भारत और इजरायल के बीच पार्टनरशिप का मुख्य उद्देश्य टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को बढ़ावा देना है, जिससे भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत हो सके।
पीयूष गोयल ने इजरायल यात्रा के दौरान क्या कहा?
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की स्टार्टअप कैपिटल बनना चाहता है और इजरायल के साथ मिलकर डीप टेक और हाई क्वालिटी इनोवेशन को बढ़ावा देने का लक्ष्य है।
Nation Press