क्या केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1,000 रन का कीर्तिमान स्थापित किया?

सारांश
Key Takeaways
- केएल राहुल ने 1,000 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया।
- वह इंग्लैंड की धरती पर 41.40 की औसत से खेल रहे हैं।
- भारत ने पहले दिन 264 रन बनाये।
- टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अंतिम दोनों टेस्ट जीतने होंगे।
नई दिल्ली, 24 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। केएल राहुल इंग्लैंड की जमीन पर 1,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान हासिल की। यह मैच मैनचेस्टर में आयोजित किया गया है।
केएल राहुल ने इंग्लैंड में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 पारियों में 41.40 की औसत से 1035 रन बनाए हैं।
इस प्रकार, केएल राहुल अब दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर (1,575), राहुल द्रविड़ (1,376), सुनील गावस्कर (1,152) और विराट कोहली (1,096) ने प्राप्त की थी।
इस टेस्ट सीरीज में, केएल राहुल ने सात पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 60.14 की औसत से 421 रन बनाये हैं। उन्होंने इस दौरे पर 54.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 चौके भी लगाए हैं।
मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन भारत ने 83 ओवर में चार विकेट खोकर 264 रन बनाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
केएल राहुल ने 98 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 46 रन का योगदान दिया, जबकि जायसवाल ने 107 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल की पारी में एक छक्का और 10 चौके शामिल थे। वहीं, कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर पगबाधा आउट हुए।
भारत ने 140 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद साई सुदर्शन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया।
सुदर्शन ने इस पारी में 151 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत तीसरे सेशन में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनके पैर में चोट लग गई।
दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर नाबाद थे।
मेजबान टीम की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन ने एक-एक विकेट निकाला है।
भारत इस पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए उसे अंतिम दोनों टेस्ट जीतने होंगे।