क्या महाराजा ट्रॉफी 2025 में रविचंद्रन ने नाबाद अर्धशतक के साथ गुलबर्ग मिस्टिक्स को चौथी जीत दिलाई?

सारांश
Key Takeaways
- गुलबर्ग मिस्टिक्स ने चौथी जीत हासिल की।
- रविचंद्रन ने शानदार नाबाद अर्धशतक बनाया।
- शिवमोग्गा लायंस की स्थिति चिंताजनक है।
- मुकाबला मैसूर में खेला गया।
- महाराजा ट्रॉफी 2025 की रोमांचक प्रतियोगिता जारी है।
नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। गुलबर्ग मिस्टिक्स ने महाराजा ट्रॉफी 2025 के 17वें मैच में शानदार जीत हासिल की। इस टीम ने मैसूर में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में शिवमोग्गा लायंस को सात विकेट से मात दी।
इस जीत के साथ, गुलबर्ग मिस्टिक्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में मजबूती के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। मिस्टिक्स ने छह में से चार मुकाबले जीत लिए हैं। वहीं, शिवमोग्गा लायंस ने छह मुकाबले खेलकर अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है। टीम ने पांच मैच गंवाए, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवमोग्गा लायंस की टीम ने निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 133 रन बनाए। कप्तान निहाल उल्लाल ने ध्रुव प्रभाकर के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज 3.4 ओवरों में 30 रन का योगदान दिया।
ध्रुव 16 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निहाल 12 गेंदों में उतने ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
तुषार सिंह ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाकर 25 गेंदों में चार चौकों की मदद से 32 रन का योगदान दिया, जबकि हार्दिक राज 19 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
विपक्षी टीम की ओर से शशि कुमार और पृथ्वीराज शेखावत ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि प्रवीण दुबे और लविश कौशल ने एक-एक विकेट लिया।
गुलबर्ग मिस्टिक्स की टीम ने 49 के स्कोर तक लवनिथ सिसोदिया (7) और प्रज्वल पवन (20) का विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद, निकिन जोस ने स्मरण रविचंद्रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया।
निकिन 42 गेंदों में दो चौकों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए, जबकि स्मरण ने 30 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे।
लायंस की तरफ से वासुकी कौशिक, ध्रुव प्रभाकर और हार्दिक राज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
राष्ट्र प्रेस