क्या आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम पर जुर्माना लगाया?
सारांश
Key Takeaways
- बाबर आजम पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
- यह घटना मैच के 21वें ओवर में हुई।
- बाबर ने जुर्माना स्वीकार कर लिया।
- यह उनका पहला अपराध है।
- पाकिस्तान ने मैच में जीत दर्ज की।
दुबई, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। यह मैच रविवार को आयोजित किया गया था।
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 21वें ओवर में हुई, जब आउट होने के बाद बाबर ने क्रीज छोड़ने से पहले अपने बल्ले से स्टंप्स पर गेंद मारी।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित है।
आईसीसी ने एक प्रेस बयान में बताया कि इसके साथ ही, बाबर के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। यह बाबर आजम का 24 महीने के भीतर पहला अपराध है।
मैच के अंपायर एलेक्स व्हार्फ और राशिद रियाज, थर्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और फोर्थ अंपायर फैसल अफरीदी ने आरोप तय किए।
बाबर ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी अली नकवी द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसके परिणामस्वरूप औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।
रावलपिंडी में 16 नवंबर को खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। श्रीलंकाई टीम 45.2 ओवरों में केवल 211 रन पर आउट हो गई। इस टीम की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने 65 गेंदों में 2 चौकों के साथ 48 रन बनाये। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि हारिस रऊफ और फैसल अकरम ने 2-2 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में पाकिस्तान ने 44.4 ओवरों में जीत हासिल की। इस टीम के लिए फखर जमां ने 55 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 61 रन की पारी खेली। इनके अलावा, हुसैन तलत ने नाबाद 42 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से जेफ्री वेंडरसे ने सबसे अधिक 3 विकेट प्राप्त किए।