क्या अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहेंगे?

सारांश
Key Takeaways
- तिलक वर्मा ने टी20 रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया।
- अभिषेक शर्मा शीर्ष पर बने हुए हैं।
- वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं।
- हार्दिक पांड्या ने रैंकिंग में सुधार किया है।
- अबरार अहमद ने 12 स्थान ऊपर चढ़ा है।
नई दिल्ली, २४ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। एशिया कप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा ने टी20 प्रारूप में बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। वर्मा ने एक स्थान की उन्नति करते हुए इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी स्थिति को बनाए रखा है। गेंदबाजों की सूची में वरुण चक्रवर्ती भी पहले स्थान पर हैं।
अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक चार पारियों में ४३.२५ की औसत से १७३ रन बनाये हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ ७४ रन की पारी भी शामिल है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप के तीन मैचों में दो विकेट लिए हैं। तिलक वर्मा ने इस टूर्नामेंट में ३१, २९ और ३०* रन की पारियाँ खेली हैं।
हार्दिक पांड्या गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थान ऊपर चढ़कर ६०वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि टी20 प्रारूप के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्होंने अपनी शीर्ष स्थिति बनाए रखी है।
पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने १२ स्थान की उन्नति करते हुए गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है। अबरार ने इस एशिया कप में अब तक ५ मुकाबलों में ५ विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान भी पिछले हफ्ते की खराब फॉर्म से उबरकर छह स्थान की उन्नति करते हुए ९वें स्थान पर पहुँच गए हैं, जबकि पाकिस्तान के हारिस रऊफ नौ स्थान ऊपर उठकर २८वें स्थान पर आ गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में साहिबजादा फरहान ३१ पायदान ऊपर चढ़कर २४वें स्थान पर पहुँच गए हैं। फरहान ने भारत के खिलाफ ४५ गेंदों में ५८ रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश के सैफ हसन ने भी सुपर-४ चरण में ६१ रनों की पारी खेलते हुए १३३ पायदान ऊपर चढ़कर ८१वें स्थान पर अपनी पहचान बनाई है।
ऑलराउंडर्स की सूची में पाकिस्तान के फहीम अशरफ १२ स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त ३९वें स्थान पर, जबकि श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पिछले दो मैचों में चार विकेट लेकर सातवें स्थान पर पहुँच गए हैं।