क्या कपिल बैंसला ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीता?

सारांश
Key Takeaways
- कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता।
- भारत की टीम ने चैंपियनशिप में रजत पदक जीता।
- कपिल का स्कोर था 243.0।
- तीन भारतीय शूटर फाइनल में पहुंचे।
- कजाकिस्तान का आयोजन स्थल था।
नई दिल्ली, 18 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। कजाकिस्तान के श्यामकेंट में हो रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में कपिल बैंसला ने भारत का परचम लहराया है। हरियाणा के इस शूटर ने सोमवार को भारत के लिए पहला गोल्ड जीता।
कपिल बैंसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस जूनियर फाइनल में 243.0 का स्कोर बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। उज्बेकिस्तान के इल्खोमबेक ओबिदजोनोव 0.6 अंक से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे। कर्नाटक के जोनाथन गेविन एंथनी ने 220.7 प्वाइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता।
इल्खोम्बेक ने फाइनल में सबसे तेज शुरुआत की और कपिल उनका पीछा करते नजर आए। 15वें शॉट के बाद कपिल ने इल्खोम्बेक को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बनाई, लेकिन 20वें शॉट के बाद इल्खोम्बेक ने फिर से बढ़त बना ली। आखिरी दो शॉट्स से पहले वह कपिल से एक अंक आगे थे।
कपिल ने फिर 10.8 और 10.6 का शानदार स्कोर किया, जबकि इल्खोम्बेक 23वें शॉट पर 10.4 और आखिरी शॉट पर 9.4 अंक ही बना सके। इल्खोम्बेक की इसी गलती का फायदा उठाते हुए कपिल ने खिताब जीता।
फाइनल में तीन भारतीय शूटर पहुंचे थे। कपिल ने क्वालिफिकेशन में 579 प्वाइंट्स के साथ चौथा स्थान हासिल किया था, जबकि जोनाथन 582 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
कपिल और जोनाथन ने विजय तोमर के साथ मिलकर टीम इवेंट में रजत पदक जीता। भारतीय टीम ने कुल 1723 अंक बनाए। कोरिया ने 1734 अंकों के साथ गोल्ड अपने नाम किया, जबकि मेजबान कजाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
सीनियर मेंस फाइनल में भारत के इकलौते शूटर अनमोल जैन (155.1 प्वाइंट्स) छठे स्थान पर रहे, जबकि चीन के हू काई ने गोल्ड जीता। अनमोल ने आदित्य मालरा और सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 1735 अंक के संयुक्त प्रयास से टीम इवेंट में सिल्वर जीता।
मंगलवार को महिला और जूनियर महिला एयर पिस्टल फाइनल का आयोजन होगा।