क्या मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर दिलाया?

Click to start listening
क्या मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर दिलाया?

सारांश

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम श्रेणी में सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। यह उनकी इस प्रतियोगिता में तीसरी उपलब्धि है, जहां उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल भी जीता था। जानिए इस अद्भुत यात्रा के बारे में।

Key Takeaways

  • मीराबाई चानू ने 48 किलोग्राम में सिल्वर मेडल जीता।
  • यह उनकी इस प्रतियोगिता में तीसरी सफलता है।
  • उत्तर कोरिया की री सोंग-गम ने गोल्ड मेडल जीता।
  • भारत की महिला वेटलिफ्टिंग टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।
  • अगली वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में होगी।

फोर्ड (नॉर्वे), 3 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम श्रेणी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। यह मीराबाई चानू का इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में तीसरा मेडल है। उन्होंने 2017 की वर्ल्ड चैंपियन के रूप में दूसरी बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।

उत्तर कोरिया की री सोंग-गम ने कुल 213 किलोग्राम (91 किलोग्राम + 122 किलोग्राम) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने कुल वजन और क्लीन एंड जर्क में नया विश्व रिकार्ड भी बनाया।

थाईलैंड की थान्याथोन सुकचातरोएन ने कुल 198 किलोग्राम (88 किलोग्राम स्नैच + 110 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद अगस्त में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर वापसी की। उन्होंने कुल 199 किलोग्राम (84 किलोग्राम स्नैच + 115 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क) वजन उठाया।

मीराबाई चानू के 87 किलोग्राम वर्ग में दो प्रयास असफल रहे। 84 किलोग्राम वर्ग में उनका पहला प्रयास थोड़ा असहज था, लेकिन उन्होंने क्लीन एंड जर्क में अपनी लय वापस पाई और तीनों प्रयासों में सफलता प्राप्त की।

'क्लीन एंड जर्क' में मीराबाई चानू ने 109 किलोग्राम उठाने के बाद 112 किलोग्राम और फिर 115 किलोग्राम भार उठाया।

31 वर्षीय मीराबाई चानू ने अनाहेम में 2017 वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने बोगोटा में 2022 में 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर अपने नाम किया।

11 अक्टूबर तक चलने वाली वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए एक क्वालीफाइंग स्पर्धा है। भारत ने इसमें 14 सदस्यीय दल भेजा है।

महिला वर्ग में मीराबाई चानू के अलावा, कोयल बार (53 किलोग्राम), बिंद्यारानी देवी सोरोखैबम (58 किलोग्राम), निरुपमा देवी सेराम (63 किलोग्राम), हरजिंदर कौर (69 किलोग्राम), वंशिता वर्मा (86 किलोग्राम), महक शर्मा (86 किलोग्राम+) भी भाग लेंगी। वहीं, भारत के पुरुष दल का नेतृत्व कॉमनवेल्थ गेम्स के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवप्रीत सिंह करेंगे।

Point of View

मैं यह कहना चाहता हूँ कि मीराबाई चानू की उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत हैं, बल्कि यह पूरे देश के लिए गर्व का विषय हैं। उनकी मेहनत और समर्पण युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। हमें उम्मीद है कि उनका यह सफल सफर आगे भी जारी रहेगा।
NationPress
03/10/2025

Frequently Asked Questions

मीराबाई चानू ने कब सिल्वर मेडल जीता?
मीराबाई चानू ने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 अक्टूबर को 48 किलोग्राम श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता।
कौन सा देश गोल्ड मेडल जीता?
उत्तर कोरिया की री सोंग-गम ने गोल्ड मेडल जीता।
मीराबाई चानू का अगला लक्ष्य क्या है?
उनका अगला लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेना और गोल्ड मेडल जीतना है।
कब तक चलेगी वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप?
यह चैंपियनशिप 11 अक्टूबर तक चलेगी।
भारत की महिला वेटलिफ्टिंग टीम में कौन-कौन शामिल हैं?
महिला टीम में मीराबाई चानू, कोयल बार, बिंद्यारानी देवी सोरोखैबम, निरुपमा देवी सेराम, हरजिंदर कौर, वंशिता वर्मा और महक शर्मा शामिल हैं।