क्या विमथ दिनसारा ने आयरलैंड को हराकर श्रीलंका को अंडर 19 वर्ल्ड कप में शीर्ष पर पहुंचाया?
सारांश
Key Takeaways
- श्रीलंका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति मजबूत की।
- कप्तान विमथ दिनसारा का प्रदर्शन शानदार रहा।
- दुलनिथ सिगेरा ने गेंदबाजी में उत्कृष्टता दिखाई।
- आयरलैंड की टीम को इस मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी।
- ग्रुप-ए में श्रीलंका ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
विंडहोक, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। श्रीलंका ने आयरलैंड के खिलाफ नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 13वें मैच में 106 रन से जीत हासिल की। यह श्रीलंका की लगातार दूसरी जीत है, जिसने उन्हें ग्रुप-ए में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है।
श्रीलंका ने पहले मुकाबले में जापान को 203 रन से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से हारने के बाद आयरलैंड इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।
सोमवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित ओवरों में 5 विकेट खोकर 267 रन बनाए। प्रारंभ में उन्होंने 17 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए, लेकिन दुलनिथ सिगेरा ने कप्तान विमथ दिनसारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।
दुलनिथ ने 22 रन बनाकर आउट होने के बाद कविजा गमागे ने विमथ के साथ 111 गेंदों में 79 रन जोड़ते हुए टीम को 139 तक पहुंचाया। कविजा ने 6 चौकों के साथ 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान विमथ ने चमिका हेनातिगाला के साथ पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। विमथ ने 102 गेंदों में 1 छक्का और 6 चौके लगाकर 95 रन बनाए, जबकि चमिका ने नाबाद 51 रन का योगदान दिया।
आयरलैंड की तरफ से ओलिवर रिले ने 2 विकेट लिए, जबकि रूबेन विल्सन और ल्यूक मरे ने 1-1 विकेट निकाला।
आयरलैंड की टीम ने जवाब में 40.1 ओवरों में सिर्फ 161 रन बनाए। उनके लिए कैलम आर्मस्ट्रांग ने 3 चौकों के साथ सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि रूबेन विल्सन ने 32 रन जुटाए। कप्तान ओलिवर रिले ने 35 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद 31 रन की पारी खेली। दुलनिथ सिगेरा ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि रसिथ निमसार ने 3 विकेट निकाले।