क्या तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में कंपाउंड पुरुष टीम ने गोल्ड जीता?

Click to start listening
क्या तीरंदाजी वर्ल्ड चैंपियनशिप में कंपाउंड पुरुष टीम ने गोल्ड जीता?

सारांश

नई दिल्ली, 7 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपाउंड पुरुष टीम में गोल्ड मेडल जीता और मिक्स्ड टीम में भी सिल्वर मेडल हासिल किया। जानिए इस ऐतिहासिक जीत के बारे में।

Key Takeaways

  • भारत ने वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।
  • ऋषभ यादव ने सिल्वर मेडल भी जीता।
  • भारतीय टीम ने फ्रांस को हराया।
  • यह जीत 1995 के बाद पहली है।
  • ज्योति और ऋषभ की जोड़ी का शानदार प्रदर्शन।

नई दिल्ली, 7 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में अमन सैनी, ऋषभ यादव और प्रथमेश भालचंद्र फुगे ने भारत का नाम रोशन किया है। इस तिकड़ी ने भारत को कंपाउंड पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जिताया।

भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने फ्रांस को हराते हुए अपने दृढ़ संकल्प का परिचय दिया। फ्रांसीसी टीम में निकोलस गिरार्ड, जीन फिलिप बौल्च और फ्रांस्वा डुबोइस शामिल थे।

भारतीय पुरुष टीम ने दूसरे दौर में अपने अभियान की शुरुआत की थी, जहां चौथे राउंड के बाद 232 अंकों के स्कोर के बाद शूट-ऑफ (30-28) में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया।

इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका पर 234-233 के मामूली अंतर से जीत हासिल की और फिर सेमीफाइनल में तुर्किये को 234-232 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

1995 में जकार्ता में आयोजित वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के बाद यह भारत का पहला गोल्ड मेडल मैच था। यह वही संस्करण था, जहां कंपाउंड टीम को पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया।

ऋषभ यादव ने एक ही दिन दूसरा पदक जीता। इससे पहले, उन्होंने कंपाउंड मिक्स्ड टीम फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिलकर देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। भारतीय जोड़ी को गोल्ड मेडल मुकाबले में माइक श्लोएसर और साने डे लाट की डच जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मई 2025 में शंघाई में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-2 में 144-एरो में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने वाले ऋषभ और ज्योति ने सेंट्रल फ्लोरिडा वर्ल्ड कप स्टेज-1 में गोल्ड, जबकि मैड्रिड वर्ल्ड कप स्टेज-4 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस जोड़ी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया।

इस जोड़ी ने तीन मैचों में केवल छह बार नौ अंक पर तीर मारा और जर्मनी के खिलाफ दूसरे दौर में परफेक्ट 160 का स्कोर बनाकर विपक्षी टीम को बेबस कर दिया।

इसके बाद सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 157-155 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

यह भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा कंपाउंड मिक्स्ड टीम मेडल है। इससे पहले, 2021 में यांकटन में ज्योति ने अभिषेक वर्मा के साथ मिलकर रजत पदक जीता था।

Point of View

बल्कि यह हमारे देश की खेल प्रतिभा को भी दर्शाती है। भारत के तीरंदाजों ने कठिन परिश्रम और समर्पण से यह उपलब्धि अर्जित की है। हमें गर्व है कि हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
NationPress
07/09/2025

Frequently Asked Questions

कौन से खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीता?
अमन सैनी, ऋषभ यादव और प्रथमेश भालचंद्र फुगे ने मिलकर यह गोल्ड मेडल जीता।
किस टीम को हराकर भारत ने गोल्ड जीता?
भारत ने फ्रांस की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता।
ऋषभ यादव ने कितने पदक जीते?
ऋषभ यादव ने एक दिन में दो पदक जीते, एक गोल्ड और एक सिल्वर।
भारत के लिए यह पहला गोल्ड कब आया?
यह 1995 के बाद भारत का पहला गोल्ड मेडल है।
कंपाउंड मिक्स्ड टीम में भारत का यह कौन सा मेडल है?
यह भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा कंपाउंड मिक्स्ड टीम मेडल है।