क्या सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में कदम रखा?

सारांश
Key Takeaways
- सचिन तेंदुलकर ने 'टेन एक्सयू' स्पोर्ट्स ब्रांड लॉन्च किया है।
- इस ब्रांड में स्पोर्ट्स शूज और टी-शर्ट शामिल हैं।
- सचिन का लक्ष्य भारत को खेल खेलने वाला देश बनाना है।
- इस वेंचर के सह-संस्थापक कार्तिक गुरुमूर्ति और कारन अरोड़ा हैं।
- यह कदम खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है।
मुंबई, 10 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। क्रिकेट के जादूगर सचिन तेंदुलकर ने अब स्पोर्ट्स ब्रांड इंडस्ट्री में नया कदम'टेन एक्सयू' नाम से एक नया स्पोर्ट्स ब्रांड लॉन्च किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'शतकों का शतक''स्पोर्ट्स शूज' और 'टी-शर्ट' पेश की हैं।
लॉन्चिंग के मौके पर, सचिन तेंदुलकर ने स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर से बातचीत में अपने क्रिकेट करियर के कुछ पहलुओं को साझा करते हुए कहा कि, "उस समय श्रीलंका दौरे होते थे, लेकिन प्रैक्टिस के लिए कोई सुविधाएं नहीं थीं। इनडोर नेट जैसी चीजें उपलब्ध नहीं थीं। हमें जो भी सुविधाएं मिलती थीं, उनका सर्वश्रेष्ठ उपयोगजुनून और प्यार ही हमें आगे बढ़ाता था।"
पत्रकारों के साथ बातचीत में सचिन ने कहा, "टेन एक्सयू प्रोडक्ट को तैयार करने में काफी समय लगा है। हमने 18 महीनों का इंतजार किया। मैं हमेशा कहता हूं कि भारत में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। मेरी ख्वाहिश है कि मैं अपने देश को खेल प्रेमी देश से खेल खेलने वाला देश बनाना चाहता हूं।"
उन्होंने यह भी कहा, "मेरे लिए क्रिकेट शूज बहुत खास हैं। मैंने अपनी यात्रा में जिन चीजों की कमी महसूस की, मेरी पूरी कोशिश रही है कि उन सभी कमियों को दूर किया जाए। क्रिकेट शूज के साथ-साथ हमने अन्य कई प्रोडक्ट्स भी पेश किए हैं।"
सचिन तेंदुलकर ने अपने इस वेंचर के लिए स्विगी इंस्टामार्ट के पूर्व प्रमुख कार्तिक गुरुमूर्ति से हाथ मिलाया है। स्विगी के पूर्व अधिकारी कारन अरोड़ा भी सह-संस्थापक के रूप में इस परियोजना से जुड़े हैं।
सचिन तेंदुलकर से पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी अपने स्पोर्ट्स ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं। यह नया वेंचर उस समय शुरू हुआ है, जब खेल और फिटनेस के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है।