क्या अहान शेट्टी का 'बॉर्डर 2' के लिए किया गया ट्रांसफॉर्मेशन आपको प्रेरित करेगा?
सारांश
Key Takeaways
- अहान शेट्टी का वजन घटाना और फिटनेस पर ध्यान देना एक प्रेरणादायक कहानी है।
- फिल्म 'बॉर्डर 2' के लिए अनुशासन और समर्पण आवश्यक है।
- अहान ने एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए कठिनाईयों का सामना किया।
मुंबई, 23 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड फिल्में केवल कहानी पर नहीं, बल्कि कलाकारों की मेहनत पर भी ध्यान केंद्रित करती हैं। जब बात देशभक्ति फिल्मों की आती है, तो उन किरदारों में फिटनेस, अनुशासन और बॉडी लैंग्वेज की काफी अहमियत होती है, क्योंकि पर्दे पर एक सैनिक का विश्वसनीय दिखना आसान नहीं होता। इस समय फिल्म 'बॉर्डर 2' काफी चर्चाओं में है।
इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता अहान शेट्टी ने राष्ट्र प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अपने किरदार के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताया।
अहान ने कहा, "मैं 'बॉर्डर 2' में एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं। इस किरदार के लिए मुझे ऐसी बॉडी चाहिए थी, जो ताकतवर, फुर्तीली और युद्ध के लिए तैयार दिखे। इस लुक को पाने के लिए मैंने लगभग 5 किलो वजन घटाया। यह वजन कम करना आसान नहीं था, इसके लिए मुझे एक सही डाइट स्ट्रेटेजी अपनानी पड़ी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपनी डाइट में ऐसे खाद्य पदार्थों को शामिल किया, जो ऊर्जा और मांसपेशियों को मजबूती दें। मैंने प्रोटीन और हेल्दी फैट पर ज्यादा ध्यान दिया और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम की ताकि शरीर की अतिरिक्त चर्बी धीरे-धीरे कम हो सके। मेरा उद्देश्य केवल पतला दिखना नहीं था, बल्कि एक ऐसे सैनिक जैसा शरीर बनाना था, जो हर समय एक्टिव और तैयार नजर आए।"
अहान ने कहा, "इस तैयारी में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण था। मेरा खाना ट्रेनिंग और शूटिंग के समय के अनुसार निर्धारित होता था। शूटिंग के दौरान मैंने कोई भी चीट डे मील नहीं लिया। एक सैनिक की जिंदगी में लापरवाही की कोई जगह नहीं होती और मैं यही सच्चाई पर्दे पर दिखाना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जब कलाकार खुद उस अनुशासन को अपनाता है, तभी किरदार में सच्चाई नजर आती है।"
फिल्म की शूटिंग के अनुभव को लेकर अहान ने बताया, "'बॉर्डर 2' की शूटिंग पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में हुई। यह जगह मेरे लिए सीखने का एक बड़ा अवसर था। असली सैन्य संस्थान में रहकर ट्रेनिंग और शूटिंग करना शारीरिक रूप से थकाने वाला था, लेकिन मानसिक रूप से यह अनुभव मुझे मजबूत बना रहा। वहां का अनुशासन, दिनचर्या और माहौल मेरे अभिनय में गहराई लाने में सहायक सिद्ध हुआ।"
अहान ने कहा, "इस तरह की जगह पर काम करने से मेरे सोचने का तरीका बदल गया। मैंने केवल डायलॉग या एक्शन नहीं सीखा, बल्कि यह भी समझा कि एक सैनिक किस मानसिकता के साथ काम करता है।"
'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।