क्या ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के स्वागत में सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन सजे?

Click to start listening
क्या ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के स्वागत में सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन सजे?

सारांश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के स्वागत में मुंबई की रोशनी ने एक नया रंग भरा। उनके आगमन के उपलक्ष्य में सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन को सजाया गया। यह यात्रा भारत-यूके संबंधों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। जानिए इस दौरे की खास बातें!

Key Takeaways

  • ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा महत्वपूर्ण है।
  • सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन का स्वागत समारोह।
  • भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर।
  • दौरे का मुख्य उद्देश्य विजन 2035 रोडमैप की समीक्षा।
  • ये यात्रा दोनों देशों के लिए नए अवसरों का द्वार खोल सकती है।

नई दिल्ली, ८ अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दो दिवसीय भारत दौरे पर मुंबई में भव्य स्वागत किया गया। पीएम स्टार्मर के आगमन की खुशी में मुंबई के सी-लिंक पुल और बृहन मुंबई कॉर्पोरेशन भवन को रोशनी से सजाया गया है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के स्वागत में मुंबई स्थित प्रतिष्ठित सी-लिंक पुल और बृहन मुंबई कॉर्पोरेशन भवन को रोशनी से सजाया गया।" उन्होंने पीएम स्टार्मर को इस पोस्ट में टैग भी किया है। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने एक वीडियो भी शेयर किया।

बता दें कि पीएम स्टार्मर ने जब से ब्रिटेन का पदभार संभाला है, उसके बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। ब्रिटेन पीएम के डाउनिंग स्ट्रीट के ऑफिस नंबर 10 ने उनकी इस यात्रा को 'मुंबई के लिए दो दिवसीय व्यापार मिशन' बताया।

पीएम ऑफिस की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस यात्रा पर भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर ज्यादा फोकस रहेगा।

इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की यात्रा की थी। जुलाई २०२५ में पीएम मोदी ब्रिटेन पहुंचे थे, जिसके कुछ ही महीनों के बाद अब ब्रिटेन के पीएम का भारत दौरा हुआ है। पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच लंबे समय से चर्चा में रहे व्यापार समझौते पर मुहर लगी थी।

अमेरिका की ओर से लगाए जा रहे टैरिफ के बीच पीएम स्टार्मर की यात्रा को बेहद अहम बताया जा रहा है। वहीं भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के अनुरूप 'भारत-यूके व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति' की समीक्षा करेंगे।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे, जो भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी का एक केंद्रीय स्तंभ है। वे क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।"

विदेश मंत्रालय के अनुसार, "यह यात्रा २३-२४ जुलाई २०२५ को प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा से उत्पन्न गति और सार को और आगे बढ़ाएगी। यह भारत और यूनाइटेड किंगडम के एक दूरदर्शी साझेदारी बनाने के साझा दृष्टिकोण की पुष्टि करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगी।"

Point of View

NationPress
08/10/2025

Frequently Asked Questions

ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा कब हुआ?
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर का भारत दौरा ८ अक्टूबर को हुआ।
सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन क्यों सजाए गए?
सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन को पीएम स्टार्मर के स्वागत में सजाया गया।
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करना है।
क्या पीएम मोदी ने भी ब्रिटेन का दौरा किया था?
हां, पीएम मोदी ने जुलाई 2025 में ब्रिटेन का दौरा किया था।
इस यात्रा का महत्व क्या है?
यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।