क्या जीएसटी 2.0 से हर वर्ग होगा सशक्त? पीएम मोदी का युगांतरकारी फैसला: सुधांशु त्रिवेदी

सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी 2.0 से हर वर्ग का आर्थिक सशक्तिकरण होगा।
- यह निर्णय अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।
- सरकार जीएसटी की नई दरों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
- विपक्षी दलों के आरोपों का खंडन किया गया है।
- जीएसटी काउंसिल की सहमति से ही डीजल और पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाएगा।
लखनऊ, 24 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और जीएसटी सुधार इसका एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
बुधवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जीएसटी 2.0 को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और हर वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा।
राज्यसभा सांसद ने जीएसटी रिफॉर्म के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जीएसटी 2.0 से देश के हर वर्ग का आर्थिक सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग जीएसटी को राजनीतिक फैसला मानते हैं, वे गलत हैं। उन्हें इसकी सराहना करनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जीएसटी की नई दरों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य चल रहा है। त्रिवेदी से यह पूछा गया था कि क्या सरकार कोई व्यवस्था करेगी कि कंपनियों को जीएसटी की नई और पुरानी दरों की लिस्ट अपने आउटलेट पर लगानी होगी।
डीजल और पेट्रोल को जीएसटी मुक्त करने के प्रश्न पर सांसद ने कहा कि यह फैसला जीएसटी काउंसिल करती है और इसके लिए सभी सरकारों की सहमति आवश्यक होती है। वोट चोरी के मामलों में उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि पहले वे ईवीएम को हैक करने का आरोप लगाते थे लेकिन जब वे सीटें जीतते हैं तो वे चुप रहते हैं। इसलिए यह साफ है कि वोट चोरी का जो हंगामा हो रहा है वह केवल दुष्प्रचार है।