क्या जीएसटी रेट कट से उपभोक्ताओं को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी? : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Click to start listening
क्या जीएसटी रेट कट से उपभोक्ताओं को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी? : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सारांश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी 2.0 सुधारों की घोषणा की है, जिससे उपभोक्ताओं को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होने की उम्मीद है। यह सुधार आर्थिक तरलता को बढ़ाने और आम लोगों की खरीद शक्ति को सशक्त बनाने में सहायक होंगे। जानिए इस ऐतिहासिक सुधार के बारे में और क्या कहा वित्त मंत्री ने।

Key Takeaways

  • जीएसटी 2.0 के तहत उपभोक्ताओं को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी।
  • 99% वस्तुएं अब 5% जीएसटी स्लैब में हैं।
  • सुधारों से कृषि की आय बढ़ेगी।
  • एमएसएमई और रोजगार सृजन को लाभ होगा।
  • जीएसटी राजस्व में महत्वपूर्ण वृद्धि

विशाखापत्तनम, 17 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जानकारी दी कि जीएसटी 2.0 सुधारों के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में कमी के परिणामस्वरूप उपभोक्ताओं को 2 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी, जिससे आम जन के पास बचत या विवेकाधीन खर्च के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध होगी।

नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर एक आउटरीच एंड इंटरेक्शन कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद के निर्णयों का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम करना और अर्थव्यवस्था में तरलता में सुधार लाना है।

उन्होंने बताया कि अब 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब के अंतर्गत आ गई हैं, जो मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए लाभकारी होगा।

हाल के सुधारों को जीएसटी संरचना के एक बड़े सरलीकरण का प्रतीक माना जा रहा है। पूर्व में निर्धारित 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को समाप्त कर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्लैब प्रणाली में परिवर्तन से करों में कमी आई है और यह ढांचा अधिक पारदर्शी बना है।

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि ये सुधार कृषि से संबंधित वस्तुओं पर कर में कमी लाने और कृषि आधुनिकीकरण को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि एमएसएमई और रोजगार सृजन क्षेत्रों को भी लागत में कमी और बेहतर अवसर मिलने से लाभ होगा। उन्होंने आगे बताया कि जीएसटी के ये सुधार खरीद शक्ति को बढ़ाएंगे और देशभर के आम नागरिकों की बचत को बढ़ावा देंगे।

वित्त मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि जीएसटी राजस्व 2018 के 7.19 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2025 में 22.08 लाख करोड़ रुपए होने की उम्मीद है, जबकि कर का भुगतान करने वाली संस्थाओं की संख्या 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है।

उन्होंने कहा कि ये दूरगामी बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में मदद करेंगे। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधार टैक्स संरचना को सरल बनाते हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा देते हैं।

वित्त मंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक कर सुधार हर नागरिक को सशक्त बनाएगा और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।

Point of View

हम समझते हैं कि जीएसटी सुधारों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना और अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। यह कदम न केवल कर प्रणाली को सरल बनाता है, बल्कि आर्थिक तरलता में भी सुधार लाता है। हमें इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
NationPress
17/09/2025

Frequently Asked Questions

जीएसटी रेट कट से उपभोक्ताओं को क्या लाभ होगा?
जीएसटी रेट कट से उपभोक्ता 2 लाख करोड़ रुपए की बचत कर सकेंगे, जिससे उनके पास विवेकाधीन खर्च के लिए अधिक धन होगा।
क्या जीएसटी सुधारों का कृषि पर कोई असर पड़ेगा?
जीएसटी सुधारों से कृषि संबंधी वस्तुओं पर कर कम होंगे, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
जीएसटी राजस्व में क्या वृद्धि हुई है?
जीएसटी राजस्व 2018 के 7.19 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 2025 में 22.08 लाख करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद है।