क्या राहुल गांधी का 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल उठाना बचकाना है? : रामभद्राचार्य

सारांश
Key Takeaways
- राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल उठाए हैं।
- जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
- अखिलेश यादव के बयानों ने विवाद खड़ा किया है।
- राजनीतिक संवाद की आवश्यकता बनी रहती है।
- समाज में संवाद और विचारों का आदान-प्रदान महत्वपूर्ण है।
चित्रकूट, 7 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। चित्रकूट के तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने गुरुवार को राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल उठाने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कथावाचक पर लगातार कमेंट करने पर निशाना साधा।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने राहुल गांधी के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर उठाए गए सवालों को दुर्भाग्यपूर्ण और बचकाना बताया।
इसके साथ ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव को कथावाचक पर लगातार टिप्पणी करने को लेकर भी घेरा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को संस्कृत का एक भी अक्षर का ज्ञान नहीं है और यदि उन्हें संस्कृत आती तो मनु महाराज पर उल्टा-सीधा कमेंट नहीं करते।
बता दें कि अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि यह हजारों साल पुरानी लड़ाई है, एक कोई मनु महाराज आए थे, जिन्होंने गड़बड़ कर दी, जिनकी वजह से हम लोग बंट गए।
वहीं, सपा सांसद अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी के दिए विवादित बयान पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने प्रतिक्रिया देने से इनकार किया। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं इन सब प्रकरण में नहीं पड़ता हूं।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि मेरा इस विषय में बोलना उचित नहीं है, क्योंकि मेरा अपना एक पद है। मैं जगतगुरु और पद्म विभूषण भी हूं। मैं इन छोटी-छोटी बातों पर चर्चा नहीं करना चाहता हूं।
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस टिप्पणी के चलते रशीदी पर युवकों ने हमला भी किया, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।