क्या तेजस्वी यादव 20 महीनों में वो कर दिखाएंगे, जो नीतीश 20 साल में नहीं कर पाए? - प्रेम चंद गुप्ता

सारांश
Key Takeaways
- तेजस्वी यादव का वादा हर घर सरकारी नौकरी देने का है।
- नीतीश कुमार ने 20 सालों में जो नहीं किया, वह तेजस्वी 20 महीनों में करने का दावा कर रहे हैं।
- महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे पर जल्द निर्णय होगा।
- बिहार में चुनावी माहौल गर्म है।
- हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का इरादा है।
पटना, 10 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता प्रेम चंद गुप्ता ने यह दावा किया है कि तेजस्वी यादव बिहार में 20 महीनों में वो कार्य करेंगे, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव की 'हर घर सरकारी नौकरी' की घोषणा पर अमल होगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जो कार्य आज तक किसी भी पार्टी ने नहीं किया, वह तेजस्वी यादव करेंगे। पार्टी ने इस मुद्दे का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन किया है। 20 महीनों में तेजस्वी यादव वो कर दिखाएंगे, जो नीतीश कुमार 20 साल में नहीं कर सके।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पलटवार करते हुए गुप्ता ने कहा कि उनके बयान की कोई विश्वसनीयता नहीं है। सुबह कुछ बोलते हैं, रात को कुछ और। वे भाजपा के साथ सौदेबाजी कर रहे हैं।
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद नेता ने कहा कि इस पर फैसला जल्द होगा। प्रेम चंद गुप्ता ने यह भी कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। इसलिए, किसी को कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुकेश सहनी के बयान पर उन्होंने कहा कि उसका जवाब उचित समय पर दिया जाएगा।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दो चरणों में होने वाले इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित होगा।
चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश किया जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का कार्य करेंगे।
डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ बढ़ाया है, अब हम हर घर को जॉब देंगे। उन्होंने कहा कि वे 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाकर 20 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का कार्य करेंगे।