क्या नए साल में बदलेगी दिशा और दशा? पुलकित सम्राट ने मोशन पोस्टर के साथ किया 'राहु केतु' की रिलीज का ऐलान
सारांश
Key Takeaways
- फिल्म 'राहु केतु' की रिलीज डेट 16 जनवरी 2026 है।
- फिल्म में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे हैं।
- फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में हुई है।
- पुलकित सम्राट नेटफ्लिक्स पर भी एक सीरीज में नजर आएंगे।
- फिल्म का निर्देशन विपुल विग कर रहे हैं।
मुंबई, 17 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता पुलकित सम्राट की नई फिल्म 'राहु केतु' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी रिलीज डेट की जानकारी साझा की है।
पुलकित सम्राट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "दो गुना, दो गुना मनोरंजन। नए साल में, राहु और केतु बदलने वाले हैं दिशा और दिशा। फिल्म राहुकेतु 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।"
फिल्म की शूटिंग हाल ही में संपन्न हुई, जिसकी जानकारी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी थी। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत शहर कसोल में भी हुई है, जिसका अपडेट अभिनेता ने अपने फैंस को दिया था। इंस्टाग्राम पर साझा किए गए पोस्ट में अभिनेता को शॉट्स के बीच एक कुत्ते के साथ खेलते और एक घोड़े को सहलाते हुए देखा गया। उन्होंने पोस्ट में कम नींद और पहाड़ों वाली मैगी का भी जिक्र किया था।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई थी, जिसकी जानकारी फिल्म के अन्य कलाकारों ने पोस्ट के जरिए साझा की थी। विपुल विग द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो करेगा। फिल्म में पुलकित, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
फिल्म 'राहु-केतु' में पुलकित और वरुण एक बार फिर साथ में दिखेंगे। इससे पहले दोनों ने 'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न्स', 'फुकरे-3' और 'डौली की डोली' में साथ काम किया है। दर्शकों को उनकी जोड़ी बहुत पसंद है और अब वे उन्हें 'राहु केतु' में फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं।
इसके अलावा, पुलकित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ग्लोरी' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस स्पोर्ट्स क्राइम थ्रिलर में वह एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन करण अंशुमन और करमन्या आहूजा करेंगे। इस सीरीज में पुलकित के साथ दिव्येंदु और सुविंदर विक्की भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।