क्या राष्ट्रपति मुर्मू 31 जुलाई से झारखंड के दौरे पर हैं, और क्या वह देवघर एम्स और धनबाद आईआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी?

सारांश
Key Takeaways
- राष्ट्रपति मुर्मू 31 जुलाई से झारखंड दौरे पर आ रही हैं।
- वह देवघर एम्स और धनबाद आईटीआई के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
- दीक्षांत समारोह में 1800 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी।
- राष्ट्रपति के दौरे के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
- सावन के दौरान कांवरियों की भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है।
रांची, 22 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई से 1 अगस्त तक झारखंड के दौरे पर आ रही हैं। इस यात्रा के दौरान वह देवघर, रांची और धनबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राष्ट्रपति 31 जुलाई को देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह और धनबाद स्थित आईआईटी (आईएसएम) के 45वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगी।
देवघर एम्स के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले 48 छात्रों को मेडल और डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। सर्वोच्च रैंक वाले तीन छात्रों को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। एम्स प्रबंधन ने इस ऐतिहासिक समारोह के लिए 31 जुलाई तक देवघर एम्स के चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। धनबाद के आईटीआई आईएसएसम के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर धीरज कुमार ने कहा कि 1 अगस्त को होने वाले 45वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की उपस्थिति को लेकर संस्थान में उत्साह है। इस वर्ष संस्थान मिलेनियल वर्ष में प्रवेश कर रहा है और समारोह में कुल 1800 छात्रों को डिग्रियां दी जाएंगी।
राष्ट्रपति के आगमन और कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। बैठक में बताया गया कि सावन में देवघर में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किया गया है ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न आए।
राष्ट्रपति के दौरे के लिए वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल और आईजी अखिलेश कुमार झा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जिम्मेदारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को दी गई है। बैठक में रांची, देवघर और धनबाद के उपायुक्तों ने राष्ट्रपति के कार्यक्रमों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने के लिए ब्लू प्रिंट प्रस्तुत किया। इसके अलावा राष्ट्रपति के साथ आने वाले अतिथियों के आवास, भोजन, कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सा सुविधा, पेयजल, शौचालय और अग्निशामक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।