क्या सिमडेगा में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त हुई?

सारांश
Key Takeaways
- सिमडेगा में एक करोड़ की अवैध शराब जब्त हुई।
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
- संगठित नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- वाहन चालक के पास कोई वैध परमिट नहीं था।
- पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सिमडेगा, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड के सिमडेगा में पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक एम. एर्शी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक मालवाहक वाहन को रोका गया। जांच के दौरान कंटेनर के अंदर बड़ी संख्या में शराब की पेटियां छिपाकर रखी मिलीं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मालवाहक वाहन के चालक के पास शराब परिवहन की कोई वैध परमिट नहीं थी। फिलहाल, यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि जब्त की गई शराब कहां से लाई गई थी और इसे किस स्थान पर भेजा जाना था। इससे पहले भी सिमडेगा में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। मार्च में गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी। उस समय, महाराष्ट्र नंबर के एक ट्रक को शामटोली रोड पर रोककर जांच की गई थी, जिसमें शराब के कार्टन बरामद हुए थे। उस मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मार्च में सिमडेगा थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग और पुलिस की एक और कार्रवाई में एक ठिकाने से लगभग एक करोड़ रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी। पुलिस का मानना है कि ओडिशा, महाराष्ट्र, गोवा से बिहार और नेपाल तक अवैध शराब की तस्करी का एक बड़ा गलियारा विकसित हो गया है, और सिमडेगा इस गलियारे का एक महत्वपूर्ण प्वाइंट बन गया है।
लगातार हो रही जब्ती की घटनाएं इस बात को प्रमाणित करती हैं कि यहां एक संगठित नेटवर्क कार्यरत है। पुलिस अधीक्षक एम. एर्शी ने कहा है कि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए और सख्त अभियान चलाए जाएंगे। सभी थानों की पुलिस को मालवाहक वाहनों के जरिए संदिग्ध माल के परिवहन की जांच का निर्देश दिया गया है।