क्या तेज प्रताप महुआ से चुनाव लड़ेंगे? जेजेडी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

सारांश
Key Takeaways
- तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।
- जेजेडी ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
- जेजेडी का चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' है।
- बिहार में चुनाव दो चरणों में होंगे।
- गठबंधन में कई छोटे दल शामिल हैं।
पटना, 13 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारी के बीच, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के तहत उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें तेज प्रताप महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह यादव ने सोमवार को गौतम अपार्टमेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मुकाबला करेंगे। इस सूची में अधिकतर उम्मीदवार यादव, कुशवाहा और अन्य पिछड़ी जातियों से हैं।
मदन सिंह यादव ने कहा, "जनशक्ति जनता दल बिहार की जनता की सच्ची आवाज बनेगा। हम सामाजिक न्याय, विकास और युवाओं को सशक्त बनाने का प्रयास करेंगे। तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो उनकी कर्मभूमि है। 2015-2020 में उन्होंने इसी सीट से आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी।"
उन्होंने बताया कि पार्टी ने पांच छोटे दलों - विकास वंचित इंसान पार्टी (वीआईपी), भोजपुरिया जन मोर्चा (बीजेएम), प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेएप), वाजिब अधिकार पार्टी (डब्ल्यूएपी) और संयुक्त किसान विकास पार्टी (एसकेवीपी) के साथ गठबंधन किया है। इसका चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' है, जो शिक्षा और बदलाव का प्रतीक है।
इस सूची में बेलसन से विकास कुमार, शाहपुर से मदन यादव, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा, जगदीशपुर से नीरज राय और अत्रि से अविनाश को टिकट दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, वजीरगंज से प्रेम कुमार, बेनीपुर से अवध किशोर झा, मनेर से शंकर यादव, दुमरांव से दिनेश कुमार सूर्य और गोविंदगंज से आशुतोष भी उम्मीदवार होंगे।
पटना साहिब से मीनू कुमारी, मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तोरीफ रहमान, कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट, हिसुआ से रवि राज, महनार से जय सिंह, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।
ज्ञातव्य है कि बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 6 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।