क्या नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगा?

Click to start listening
क्या नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगा?

सारांश

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) 25 दिसंबर से कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। पहले दिन, 23 विमानों की उड़ान भरेगी। यह एयरपोर्ट देश के 16 शहरों से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस बात की घोषणा हाल ही में की गई है, जो यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

Key Takeaways

  • एनएमआईए 25 दिसंबर से शुरू होगा।
  • पहली उड़ान इंडिगो की होगी।
  • पहले महीने में 23 उड़ानें होंगी।
  • फरवरी 2026 से 24 घंटे ऑपरेशन।
  • सीआईएसएफ सुरक्षा के लिए तैनात है।

मुंबई, 18 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) 25 दिसंबर (क्रिसमस डे) से अपने कमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत करेगा और पहले दिन लगभग 23 विमान उड़ान भरेंगे। यह जानकारी मंगलवार को एयरपोर्ट की ओर से दी गई।

एयरपोर्ट ने बताया कि ऑपरेशन शुरू होने के पहले महीने में एनएमआईए 12 घंटे (सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे) तक सक्रिय रहेगा और प्रतिदिन 23 शेड्यूल उड़ानों को संभालेगा।

इस अवधि के दौरान एयरपोर्ट अधिकतम 10 फ्लाइट मूवमेंट प्रति घंटा संभालेगा।

पहले दिन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत बेंगलुरु से आने वाली उड़ान इंडिगो 6ई460 से होगी, जो कि एनएमआईए पर सुबह 8 बजे उतरेगी। इसके बाद इंडिगो की 6ई882 उड़ान हैदराबाद के लिए सुबह 8:40 पर उड़ान भरेगी, जो कि इस एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल उड़ान होगी।

एयरपोर्ट ने कहा कि कमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने के पहले महीने से ही इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर मुंबई को देश के 16 शहरों से कनेक्ट करेंगी।

फरवरी 2026 से एयरपोर्ट 24 घंटे ऑपरेट करना शुरू कर देगा और लगभग 34 उड़ानें प्रतिदिन देखने को मिलेंगी।

एनएमआईए सभी पक्षों के साथ साझेदारी में ऑपरेशनल रेडीनेस एंड एयरपोर्ट ट्रांसफर (ओआरएटी) ट्रायल कर रहा है। इस प्रक्रिया में सिक्योरिटी एजेंसी और एयरलाइन पार्टनर्स शामिल हैं।

एयरपोर्ट की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आधिकारिक तौर पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की तैनाती 29 अक्टूबर, 2025 से हो चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 अक्टूबर को एनएमआईए का उद्घाटन किया गया था।

एनएमआईए, अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) की सहायक कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) के बीच एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) है।

एनएमआईए में अदाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत की बहुलांश हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी सिडको के पास है।

Point of View

बल्कि यह देश की बढ़ती विमानन क्षमता का भी प्रतीक है। सभी हितधारकों की भागीदारी से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि एयरपोर्ट अपने सभी मानकों पर खरा उतरे।
NationPress
18/11/2025

Frequently Asked Questions

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट कब शुरू होगा?
25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करेगा।
पहली उड़ान कौन सी होगी?
पहली उड़ान इंडिगो की 6ई460 होगी, जो बेंगलुरु से सुबह 8 बजे उतरेगी।
एनएमआईए में कितनी उड़ानें प्रतिदिन होंगी?
एनएमआईए पहले महीने में 23 उड़ाने संभालेगा और फरवरी 2026 से 34 उड़ानें प्रतिदिन होंगी।
सुरक्षा के लिए कौन सी एजेंसी तैनात की गई है?
सुरक्षा के लिए सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की तैनाती की गई है।
इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किसने किया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर को एनएमआईए का उद्घाटन किया।
Nation Press