क्या एनएचएआई ने पब्लिक इनविट पहल को आगे बढ़ाने के लिए आरआईआईएमपीएल की शुरुआत की?

Click to start listening
क्या एनएचएआई ने पब्लिक इनविट पहल को आगे बढ़ाने के लिए आरआईआईएमपीएल की शुरुआत की?

सारांश

एनएचएआई ने राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की स्थापना की है, जो सड़क एसेट मोनेटाइजेशन को बढ़ावा देगा। यह पहल न केवल निवेश के अवसरों को बढ़ाएगी, बल्कि देश में नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जानिए इस महत्वाकांक्षी योजना के पीछे की रणनीतियाँ और संभावनाएँ।

Key Takeaways

  • एनएचएआई ने 'राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट' की स्थापना की है।
  • आरआईआईएमपीएल को इन्वेस्टर मैनेजर बनाया गया है।
  • 1500 किलामीटर नेशनल हाईवेज पब्लिक इनविट में शामिल किए जाएंगे।
  • बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित किया जाएगा।
  • इस पहल का उद्देश्य पब्लिक पार्टिसिपेशन को बढ़ावा देना है।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, रोड एसेट मोनेटाइजेशन और नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में निवेश के अवसरों को बढ़ाने के लिए एनएचएआई 'राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट' को एक पब्लिक इनविट के रूप में स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

इस पहल के तहत एनएचएआई ने प्रस्तावित इनविट के लिए राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड (आरआईआईएमपीएल) को इन्वेस्टर मैनेजर बनाया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड को एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव द्वारा लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और सहभागी संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा, "एनएचएआई ने एसेट मोनेटाइजेशन में एक मजबूत रिकॉर्ड बनाया है। बीते कुछ वर्षों में हमने टोल-ऑपरेट-ट्रांसफर मॉडल के जरिए 48,995 करोड़ रुपए के एसेट्स को सफलतापूर्वक मोनेटाइज किया है। हमने बड़े घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करते हुए प्राइवेट इनविट के चार राउंड में 43,638 करोड़ रुपए जुटाए हैं।"

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अगले 3-5 वर्षों में लगभग 1500 किलामीटर तैयार और ऑपरेशनल नेशनल हाईवेज को पब्लिक इनविट में शामिल किया जाएगा, जो कि देश की जनता के लिए निवेश के अवसरों को लाने में महत्वपूर्ण होगा।

यादव ने कहा, "मुझे यकीन है कि यह पहल देश में नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में पब्लिक पार्टिसिपेशन के नए अध्याय को लिखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"

आरआईआईएमपीएल एक सहयोगी उद्यम है। इसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एनएबीएफआईडी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व वेंचर्स लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक जैसे प्रमुख बैंकों और वित्तीय संस्थानों की इक्विटी भागीदारी है।

इस साझेदारी का उद्देश्य नेशनल हाईवे एसेट्स की मोनेटाइजेशन क्षमता को अनलॉक करना है साथ ही रिटेल और घरेलू निवेशकों को टारगेट करते हुए एक हाई-क्वालिटी, लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट क्रिएट करना है।

Point of View

बल्कि यह देश के नेशनल हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर को भी नई दिशा देने का प्रयास करती है। इस पहल के माध्यम से, हम आर्थिक विकास में तेजी लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठा सकते हैं।
NationPress
10/12/2025

Frequently Asked Questions

आरआईआईएमपीएल का उद्देश्य क्या है?
आरआईआईएमपीएल का उद्देश्य नेशनल हाईवे एसेट्स की मोनेटाइजेशन क्षमता को अनलॉक करना है।
इस पहल से निवेशकों को क्या लाभ मिलेगा?
यह पहल निवेशकों को उच्च गुणवत्ता और दीर्घकालिक निवेश उत्पादों का अवसर प्रदान करेगी।
एनएचएआई ने कितने एसेट्स को मोनेटाइज किया है?
एनएचएआई ने पिछले कुछ वर्षों में 48,995 करोड़ रुपए के एसेट्स को सफलतापूर्वक मोनेटाइज किया है।
Nation Press