क्या भारतीय सिनेमा के 'किंग' धर्मेंद्र को कई पीढ़ियाँ याद रखेंगी?
सारांश
Key Takeaways
- धर्मेंद्र का योगदान भारतीय सिनेमा में अमूल्य है।
- उनकी दयालुता और दरियादिली को हमेशा याद किया जाएगा।
- फिल्म जगत के कई सितारे उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
- धर्मेंद्र के किरदारों ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई।
- उनकी फिल्में आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।
मुंबई, 25 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। उनके चाहने वालों के साथ-साथ फिल्म जगत के कई सितारे सोशल मीडिया पर अपने दुःख का इजहार कर रहे हैं। फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय सिनेमा का 'किंग' बताया।
अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इंडियन सिनेमा के किंग, जिन्होंने अपने हर किरदार को जिया। आपने दशकों तक लोगों को हंसाया, रुलाया और नचाया। आपकी स्क्रीन और पर्दे के बाहर की मौजूदगी हमेशा सकारात्मक और उत्साही रही।”
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की मिट्टी हमेशा धर्मेंद्र में जीवित रहेगी और यह भावी पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा देती रहेगी। अशोक पंडित ने अभिनेता की दयालुता और दरियादिली को याद करते हुए लिखा, “आपकी दयालुता के लिए धन्यवाद। आने वाली कई पीढ़ियाँ आपको मेहनत, सादगी और शानदार अभिनय के लिए हमेशा याद रखेंगी। आपकी कमी हमेशा खलेगी सर… ओम शांति।”
धर्मेंद्र ने अपने सात दशक लंबे करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। वे एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा हर विधा के बेताज बादशाह थे। 'शोले' का वीरू, 'चुपके चुपके' का डॉक्टर परिमल, 'यमला पगला दीवाना' सीरीज का मजेदार पंजाबी बुजुर्ग, हर किरदार में उन्होंने जान डाल दी।
अशोक पंडित ने एक और पोस्ट किया। वीडियो मोंटाज के साथ उन्होंने लिखा, "मैं धर्म जी के लिए कोई दुख भरा गाना नहीं गाना चाहता था, क्योंकि मेरे लिए वो हमेशा चुपके चुपके, शोले, राजा जानी, यादों की बारात वाले धर्म जी ही रहेंगे.... हमेशा नाचते, उछलते हुए अपने दर्शकों को हंसाते और उत्साहित करते हुए। आज भी, जब उनके जाने पर मेरा दिल भारी है... लेकिन मुझे बस उनकी वो ठहरी आवाज याद है — “कुत्ते… मैं तेरा खून पी...!” मैं दुःख में भी मुस्कुराता हूं क्योंकि धर्म जी जैसे लेजेंड्स हमेशा जिंदा रहते हैं। मनोरंजन और खुशी के लिए धन्यवाद धर्म जी।"
फैंस और फिल्मी हस्तियां लगातार सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएँ जता रही हैं। अशोक पंडित के अलावा, अमिताभ बच्चन, रणदीप हुड्डा, कार्तिक आर्यन, ऋषभ शेट्टी, राम चरण, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, एकता कपूर, महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर समेत अन्य एक्टर्स ने शोक संवेदना व्यक्त कीं।