क्या 'सारे जहां से अच्छा' में कृतिका कामरा का रोल प्रभावशाली है?

सारांश
Key Takeaways
- कृतिका कामरा का किरदार प्रभावशाली है, भले ही उसकी लंबाई कम हो।
- सीरीज देशभक्ति पर आधारित है और इसमें कई मजबूत किरदार हैं।
- कहानी में रहस्य और बलिदान के पहलू शामिल हैं।
- सीरीज का निर्माण और निर्देशन बहुत प्रभावशाली है।
- यह शो नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त को रिलीज होगा।
मुंबई, 5 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेत्री कृतिका कामरा इन दिनों 'सारे जहां से अच्छा' सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस सीरीज में काम करके उन्हें खुशी और आत्मविश्वास महसूस हुआ। इसके साथ ही यह भी बताया कि इसमें केवल एक या दो नहीं, बल्कि कई मुख्य कलाकार हैं।
कृतिका कामरा ने कहा, "मैंने पहले भी अनेक कहानियों में काम किया है जिनमें महिला पात्र बेहद मजबूत रहे हैं, और यह अनुभव मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाता है। लेकिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जो रोल मुझे मिल रहा है, वह दमदार हो और कहानी ऐसी हो जो मुझे पसंद आए और जिस पर मैं भरोसा कर सकूं।"
उन्होंने कहा कि 'सारे जहां से अच्छा' एक देशभक्ति से भरपूर कहानी है। इसमें कई पहलू हैं; हर किरदार और घटना के पीछे कई रहस्य छिपे हुए हैं।
कृतिका ने आगे कहा, "हालांकि मेरा रोल ज्यादा लंबा नहीं है, लेकिन कहानी में मेरे किरदार का असर काफी बड़ा है, इसलिए मुझे अपने किरदार पर पूरा विश्वास है कि वह दर्शकों के दिलों में उतर जाएगा। मैं खुद को इस सीरीज का एक जरूरी हिस्सा मानती हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए किरदार की लंबाई से ज्यादा जरूरी है उसका असर और उद्देश्य। एक अभिनेता के रूप में मुझे वही रोल भाते हैं जो कुछ मतलब रखते हों। मैं सच में चाहती हूं कि यह शो जल्दी लोगों तक पहुंचे, क्योंकि इसकी कहानी बहुत मजबूत और प्रेरणादायक है।"
इस सीरीज में कृतिका कामरा के अलावा, प्रतीक गांधी, रजत कपूर, सनी हिंदुजा, सुहैल नय्यर, तिलोत्तमा शोम और अनूप सोनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी 1970 के दशक पर आधारित है, जिसमें जासूसी, बलिदान और देशभक्ति को दर्शाया गया है।
यह मिशन पर आधारित कहानी गौरव शुक्ला ने लिखी है और इसे बॉम्बे फेबल्स नामक कंपनी ने प्रोड्यूस किया है। भावेश मंडलिया इस शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, जबकि इसका निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है।
इसकी कहानी भावेश मंडलिया, गौरव शुक्ला, मेघना श्रीवास्तव, अभिजीत खुमान, शिवम शंकर, कुणाल कुशवाह और इशराक शाह ने मिलकर लिखी है।
'सारे जहां से अच्छा' 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है।