क्या जैकी श्रॉफ ने अभिनेत्री श्यामा की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि?
सारांश
Key Takeaways
- श्यामा जी का हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- उन्होंने 150 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय किया।
- जैकी श्रॉफ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गाया 'ऐ दिल मुझे बता दे'।
- उनकी पुण्यतिथि 14 नवंबर को मनाई जाती है।
- श्यामा जी ने फ़िल्म 'जीनत' से अपने करियर की शुरुआत की।
मुंबई, 14 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। फ़िल्म 'आर-पार' और 'बरसात की रात' जैसी चर्चित फ़िल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री श्यामा जी की पुण्यतिथि आज है। इस खास मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेत्री की तस्वीरों का एक मोंटाज वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने 'ऐ दिल मुझे बता दे तू किस पर आ गया है' गाना भी जोड़ा, जो उनके फैंस को पुरानी यादों में ले गया।
जैकी ने उन्हें याद करते हुए लिखा, "श्यामा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं।"
गाने 'ऐ दिल मुझे बता दे' का संबंध 1956 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'भाई-भाई' से है, जिसे गीता दत्त ने अपनी मधुर आवाज में गाया था और इसका संगीत ए.दर्शन ने तैयार किया था।
1945 से 1989 तक हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का झंडा गाड़ने वाली श्यामा जी ने फ़िल्म 'जीनत' (1945) से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन उन्हें असल में 'आर पार' (1954), 'बरसात की रात' (1960), 'शारदा' (1957), 'तराना', 'मिलन', 'भाई-भाई' (1956), 'मिर्जा साहिबान' (1957), 'भाभी' (1957), और 'शारदा' (1957) जैसी फ़िल्मों में मुख्य भूमिका निभाने से प्रसिद्धि मिली।
उन्होंने 150 से अधिक फ़िल्मों में काम किया है। फ़िल्म 'शारदा' में उनकी अदाकारी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था। अभिनेत्री आखिरी बार 1989 में फ़िल्म 'पायल की झंकार' में दिखाई दी थीं।
अभिनेत्री श्यामा ने प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर फली मिस्त्री से 1953 में विवाह किया था। उनके दो बेटे और एक बेटी है। मिस्त्री का निधन 1979 में हो गया था। वहीं, 14 नवंबर 2017 को अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अभिनेता जैकी श्रॉफ की बात करें तो वे जल्द ही आने वाली फ़िल्म 'तू मेरी मैं तेरा' में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी होंगे। यह फ़िल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी।