'क्या मौसम ने 'स्पेशल ऑप्स 2' की शूटिंग को प्रभावित किया? नीरज पांडे के खुलासे

सारांश
Key Takeaways
- नीरज पांडे का अनुभव दर्शाता है कि मौसम की अनिश्चितता फिल्म निर्माण में एक बड़ी चुनौती हो सकती है।
- शूटिंग के लिए सही लोकेशन्स का चयन आवश्यक है।
- टीम के बीच सही तालमेल और योजना बनाना जरूरी है।
- मौसम के अनुसार शेड्यूल में बदलाव करना एक आम प्रक्रिया है।
- शूटिंग के लिए समय की प्रबंधन का ध्यान रखना आवश्यक है।
मुंबई, 8 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक नीरज पांडे अपनी नई वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' को लेकर खास चर्चा में हैं। उन्होंने शूटिंग के दौरान अप्रत्याशित मौसम से निपटने के अनुभव साझा किए।
एक इंटरव्यू में, नीरज ने कहा कि मौसम की अनिश्चितता ने उनकी टीम के लिए कई चुनौतियाँ उत्पन्न कीं। उन्होंने बताया कि मौसम के बार-बार बदलने के कारण शूटिंग शेड्यूल में परिवर्तन करना पड़ा और कई बार अंतिम समय में लोकेशन भी बदलनी पड़ी।
जब उनसे पूछा गया कि मौसम को समझना कितना मुश्किल होता है, तो उन्होंने कहा, 'मौसम का मिजाज समझना आसान नहीं है। कई बार हमें शेड्यूल में बदलाव करना पड़ता है। हम मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए ऐप्स का सहारा लेते हैं। यदि बारिश की संभावना होती है तो हम आउटडोर शूटिंग की बजाय इंडोर शूटिंग की योजना बनाते हैं।'
नीरज ने आगे बताया, 'बारिश के कारण कभी-कभी 2-3 घंटे का समय बर्बाद हो जाता है। इस स्थिति में, हमें तेजी से काम करके खोए हुए समय की भरपाई करनी पड़ती है। यह एक थ्रिलर सीरीज की शूटिंग के साथ-साथ एक और थ्रिलर जैसा अनुभव होता है।'
निर्देशक ने यह भी बताया कि 'स्पेशल ऑप्स 2' की शूटिंग कई देशों में करना आसान नहीं था। अलग-अलग लोकेशनों ने सीरीज को शानदार बनाया, लेकिन नीरज ने स्वीकार किया कि इतने बड़े स्तर पर काम करना काफी चुनौतीपूर्ण था। इसके लिए बहुत अधिक योजना और टीम के बीच बेहतर तालमेल की आवश्यकता होती है।'
उन्होंने कहा, 'कहानी को ध्यान से देखने पर समझ में आता है कि डॉक्टर भार्गव, जिनका अपहरण होता है, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। इसलिए स्क्रिप्ट में यह सब पहले से था। लेकिन इतने सारे अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करना बहुत ही मुश्किल और झंझट भरा काम होता है।'
नीरज ने कहा, 'हमारी टीम बहुत शानदार थी। चाहे लोकेशन बुडापेस्ट हो या जॉर्जिया, हमारी लोकल प्रोडक्शन ने बेहतरीन काम किया। हमें सारी शूटिंग दो से ढाई महीने पहले से योजना बनानी पड़ती थी। जैसे कि इस तारीख को हमें यहाँ शूट करना है, फिर तीन दिन के लिए बुडापेस्ट में रहना है, फिर वहाँ से फ्लाइट लेकर बटुमी जाना है, वहाँ चार दिन की तैयारी करनी है और फिर दो दिन शूटिंग करनी है। इस प्रकार सब कुछ समय के अनुसार चलाना पड़ता है ताकि पूरा काम सही तरीके से हो सके। अन्यथा, अगर एक दिन की शूटिंग भी मिस हो गई, तो पूरा प्लान बिगड़ जाता है।'
जासूसी थ्रिलर सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' 18 जुलाई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।