क्या टाइगर श्रॉफ ने किया शानदार बैकफ्लिप, पूछा- 'चक्कर आया...'

सारांश
Key Takeaways
- टाइगर श्रॉफ ने बैकफ्लिप कर अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया।
- फिल्म 'बागी 4' की रिलीज़ ५ सितंबर को होगी।
- सोशल मीडिया पर टाइगर का वीडियो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई, १७ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी नई फिल्म 'बागी ४' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वह बैकफ्लिप करते हुए नजर आए।
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर 'वॉर' के अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका बैकफ्लिप देखने को मिला। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "चक्कर आया... काफी दिनों बाद।"
वीडियो के बैकग्राउंड में गायक किंग का गाना 'तू आके देखले' सुनाई दे रहा है। उनके फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह, आखिरी फ्लिप।" दूसरे ने कहा, "शानदार।"
इससे पहले, टाइगर ने अपनी एक्शन फिल्म की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, "प्रिय आर्मी, आप सभी को इंतजार कराने के लिए मुझे खेद है। मैं आपके संदेश और पोस्ट देख रहा हूं और यकीन मानिए, मैं इसे जल्द ही साझा करने के लिए उत्सुक हूं। यह इंतजार के लायक है। मैं आपको जल्दी ही पहले प्रोमो का आधिकारिक अपडेट दूंगा। धन्यवाद।"
काम के मोर्चे पर, ३५ वर्षीय अभिनेता ने हाल ही में 'बागी ४' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी।
साजिद नाडियावाला की एक्शन से भरपूर फिल्म 'बागी-४' में सोनम बाजवा भी मुख्य भूमिका में होंगी। ए. हर्ष द्वारा निर्देशित यह फिल्म ५ सितंबर को रिलीज होगी।