क्या दिल्ली सरकार 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करने जा रही है?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन।
- प्राइमरी हेल्थकेयर सेवाओं को सुलभ बनाने का प्रयास।
- मुफ्त डॉक्टर कंसल्टेशन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध।
- महिलाओं और सीनियर सिटिजन्स को होगी विशेष सुविधा।
- कुल 319 आयुष्मान आरोग्य मंदिर होंगे दिल्ली में।
नई दिल्ली, 14 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली सरकार बुधवार को 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करने जा रही है, जो इस कार्यक्रम का विस्तार का पांचवां चरण होगा। इससे राजधानी में मोहल्ला स्तर पर प्राइमरी हेल्थकेयर को एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन मिलेगा।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस पहल से निवासियों के लिए सुलभ और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने बताया कि इस विस्तार के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी।
मंत्री ने कहा, "इस बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी के लॉन्ग-टर्म प्राइमरी हेल्थकेयर रोडमैप के तहत परिकल्पित 1,100 से ज़्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।"
मंत्री सिंह ने आगे कहा, "इस समय 238 आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू हैं। बुधवार के उद्घाटन के बाद, यह संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी।"
उन्होंने कहा, "ये केंद्र दिल्ली सरकार के हर घर के पास मुफ्त, सुलभ और सम्मानजनक प्राइमरी हेल्थकेयर देने के मिशन का एक बड़ा कदम हैं। यह पहल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में 'सभी के लिए हेल्थकेयर' के राष्ट्रीय विजन के तहत लागू की जा रही है।"
हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मुफ्त डॉक्टर कंसल्टेशन, आवश्यक दवाएं और डायग्नोस्टिक टेस्ट उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर की स्क्रीनिंग, मां और बच्चे की हेल्थकेयर, टीकाकरण सपोर्ट, ग्रोथ मॉनिटरिंग, लाइफस्टाइल काउंसलिंग, मानसिक स्वास्थ्य सेवा और योग एवं पोषण मार्गदर्शन जैसे प्रिवेंटिव हेल्थ प्रोग्राम भी उपलब्ध होंगे।
इससे बड़े अस्पतालों पर दबाव काफी कम होगा, जिससे महिलाओं, सीनियर सिटिजन्स और कम इनकम वाले परिवारों को बिना लंबी यात्रा या कतारों के समय पर इलाज मिल सकेगा।
मंत्री सिंह ने कहा, "आरोग्य मंदिरों के विस्तार के साथ-साथ, दिल्ली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत-वया वंदना योजना दोनों के तहत कवरेज को मजबूत कर रहा है। 13 जनवरी 2026 तक, दिल्ली में कुल 6,91,530 हेल्थ कार्ड जारी किए गए हैं।"
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सेकेंडरी और टर्शियरी केयर तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली में अब 189 पैनल में शामिल अस्पताल हैं, जिनमें 138 प्राइवेट अस्पताल, 41 दिल्ली सरकार के अस्पताल और 10 केंद्र सरकार के अस्पताल शामिल हैं।