क्या दिल्ली सरकार ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए ओपीडी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है?

Click to start listening
क्या दिल्ली सरकार ने स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए ओपीडी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है?

सारांश

दिल्ली सरकार ने मानसिक तनाव को कम करने के लिए विशेष ओपीडी सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह पहल तिब्बिया कॉलेज और चार अन्य अस्पतालों में शुरू होगी, जिसमें आयुर्वेद और अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग किया जाएगा।

Key Takeaways

  • स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए विशेष ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है।
  • यह पहल आयुष चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करेगी।
  • नर्सिंग इंटर्न्स का स्टाइपेंड 26 गुना बढ़ाया गया है।
  • सिंगल विंडो सिस्टम से सरकारी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी।
  • दिल्ली मित्र’ ऐप शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचाने में मदद करेगा।

नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसके अंतर्गत दिल्ली के पांच अस्पतालों में स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवा शुरू की जाएगी।

योजना के अनुसार, स्ट्रेस मैनेजमेंट पहल के तहत आयुष (आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी) का सहारा लेकर लोगों के मानसिक तनाव को कम करने का प्रयास किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट का ट्रायल तिब्बिया कॉलेज और अन्य चार अस्पतालों में किया जाएगा। यह पहल अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है।

दिल्ली सरकार का उद्देश्य यूनानी, होम्योपैथी और मेडिटेशन जैसी वैकल्पिक चिकित्सा विधियों द्वारा लोगों को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाना है। यह योजना उन लोगों के लिए सहायक होगी जो तनाव, चिंता और अन्य मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।

इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 रुपए से बढ़ाकर 13,150 रुपए करने का निर्णय लिया है।

दिल्ली सीएमओ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। बयान में कहा गया कि मंगलवार की कैबिनेट बैठक में दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड में 26 गुना अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। यह केवल आर्थिक निर्णय नहीं है, बल्कि उन नर्सिंग इंटर्न्स की निष्ठा और सेवा का सम्मान है, जो दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि मेहनती स्वास्थ्यकर्मियों को उनका उचित सम्मान मिले।

साथ ही, दिल्ली सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को और अधिक कुशल बनाने के लिए एक सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली कैंट बोर्ड की सेवाएं एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी।

इस महत्वाकांक्षी पहल को साकार करने के लिए कैबिनेट की बैठक में ‘दिल्ली मित्र’ ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है। इस ऐप के माध्यम से दिल्लीवासी केवल अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन कर अपनी शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे।

Point of View

हमें यह समझना चाहिए कि स्वास्थ्य के लिए वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का उपयोग करना कितना फायदेमंद हो सकता है।
NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

स्ट्रेस मैनेजमेंट का यह प्रोजेक्ट कब शुरू होगा?
यह पहल अगले हफ्ते से शुरू होने वाली है।
कौन से अस्पतालों में यह सेवा शुरू की जाएगी?
यह सेवा तिब्बिया कॉलेज और अन्य चार अस्पतालों में शुरू की जाएगी।
दिल्ली सरकार ने नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड में कितनी बढ़ोतरी की है?
स्टाइपेंड को 500 रुपए से बढ़ाकर 13,150 रुपए किया गया है।
सिंगल विंडो सिस्टम क्या है?
यह प्रणाली विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराएगी।
दिल्ली मित्र ऐप क्या है?
यह ऐप नागरिकों को अपनी शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगा।