क्या 2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच सफल होगा?

Click to start listening
क्या 2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच सफल होगा?

सारांश

2025 एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच शनयांग में उद्घाटित हुआ है। इस मंच का उद्देश्य मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देना है। क्या यह मंच विश्व शांति और विकास में योगदान देगा? जानें इस महत्वपूर्ण घटना के बारे में।

Key Takeaways

  • 2025 में एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच आयोजित किया गया।
  • चीन के राष्ट्रपति ने जन मित्रता को अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का आधार बताया।
  • साझे भविष्य वाले समुदाय की स्थापना पर जोर दिया गया।
  • सिविल मित्रता के माध्यम से सतत विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग का निर्माण किया जाएगा।

बीजिंग, 4 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। वर्ष 2025 शंघाई संहयोग संगठन गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच और सिस्टर सिटीज़ मंच 4 जुलाई को उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में उद्घाटित हुआ। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष और एससीओ पड़ोसी मैत्री सहयोग समिति की अध्यक्ष शन युएयुए ने उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया।

शन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि जन मैत्री अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के दीर्घकालिक तथा स्थिर संचालन का आधार है, विश्व शांति व विकास बढ़ाने की अक्षय प्रेरणात्मक शक्ति है और सहयोग तथा साझी जीत पूरा करने की मूल पूर्वशर्त है। एससीओ के रोटेशनल अध्यक्ष के नाते चीन द्वारा इस मंच का आयोजन करने का उद्देश्य एससीओ गैर-सरकारी संगठनों की मित्रता और सहयोग आगे बढ़ाना है। हमें एकता तथा समन्वय पर कायम रहकर शंघाई भावना का प्रचार करना, साझे भविष्य वाले समुदाय पर कायम रहकर पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता संभालना, समावेश तथा साझी जीत पर कायम रहकर समान विकास बढ़ाना, खुलेपन और समावेश पर कायम रहकर आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख गहरानी चाहिए। हमें एससीओ सदस्य देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का सघन जाल बनाकर अधिक घनिष्ठ एससीओ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए।

इस मंच का मुख्य विषय सिविल मित्रता गहराकर सतत विकास बढ़ाना है। इस मंच में कार्रवाइयों पर मतैक्य और शनयांग वकालत जारी की गयी।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

जहां हमें क्षेत्रीय सहयोग को मजबूती देने की आवश्यकता है।
NationPress
09/09/2025

Frequently Asked Questions

एससीओ गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच कब आयोजित हुआ?
यह मंच 4 जुलाई 2025 को शनयांग, चीन में आयोजित हुआ।
इस मंच का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इसका मुख्य उद्देश्य एससीओ गैर-सरकारी संगठनों के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देना है।