क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को जयपुर में आ रहे हैं?

सारांश
Key Takeaways
- केंद्रीय गृह मंत्री का 13 अक्टूबर का दौरा
- नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का उद्घाटन
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तैयारी की समीक्षा
- सुरक्षा व्यवस्थाओं का महत्व
- सामाजिक बदलाव की दिशा में कदम
जयपुर, 9 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अक्टूबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री सीतापुरा में स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रस्तावित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इस बीच, गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री के प्रस्तावित जयपुर दौरे की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने के बाद आपराधिक न्याय प्रणाली में सकारात्मक बदलाव आया है। इन तीन नए कानूनों के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, 13 अक्टूबर को जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित होने वाली छह दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार कार्य कर प्रदर्शनी का सफल आयोजन एवं अधिकतम आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस दौरान मुख्य सचिव सुधांशु पंत, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 13 अक्टूबर को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक की गई। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन, व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन तथा सुरक्षा प्रबंधन पर चर्चा की गई।
इससे पहले, आगामी 15 जनवरी, 2026 को राजस्थान में पहली बार आयोजित होने जा रही आर्मी-डे परेड की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक हुई। उपस्थित अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन सहित सभी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए।
सीएम ने मुख्यमंत्री निवास पर महाराष्ट्र से आए प्रवासी राजस्थानी बंधुओं से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने सभी से प्रदेश की विकास यात्रा में सक्रिय योगदान देने तथा राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने की अपील की। 10 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सभी को आमंत्रित किया गया।