क्या 'आप' अपनी गलतियों पर उद्दंडता का आवरण डालती है?
सारांश
Key Takeaways
- आम आदमी पार्टी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रही है।
- बांसुरी स्वराज ने आतिशी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं।
- एफएसएल की रिपोर्ट में टैंपरिंग का कोई प्रमाण नहीं है।
नई दिल्ली, 18 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने रविवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि एक ओर आम आदमी पार्टी अपनी गलतियों पर उद्दंडता का आवरण डालती है, वहीं दूसरी ओर आतिशी गायब हो चुकी हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि वे आखिरकार कहां हैं?
नई दिल्ली में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने उल्लेख किया कि 6 जनवरी को जब दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी पर चर्चा हो रही थी, उस दौरान आतिशी ने एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिससे हमारे गुरुओं की भावनाएं आहत हुईं। इससे भी अधिक आश्चर्यजनक यह है कि आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी पूरी प्रशासनिक मशीनरी का उपयोग अपने पार्टी के हितों की रक्षा के लिए कर रही है, फिर भी आतिशी वहां मौजूद नहीं हैं।
बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतिशी न तो गोवा में दिखाई दे रही हैं और न ही अपनी विधानसभा में। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की यह पुरानी आदत है कि वह अपनी गलतियों पर उद्दंडता का आवरण डालती है। 17 जनवरी को एफएसएल की रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि वीडियो में कोई टैंपरिंग नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आतिशी द्वारा दिए गए विवादित बयान की जांच का कानूनी अधिकार केवल दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के पास है। पंजाब पुलिस के पास इसकी जांच का कोई अधिकार नहीं है। इस मामले का सच यह है कि यह केस केवल सोशल मीडिया मेटा के खिलाफ दर्ज किया गया है। इसमें किसी व्यक्ति को पार्टी नहीं बनाया गया है।
आश्चर्य इस बात का है कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरुओं का अपमान आतिशी करती हैं और 7 जनवरी को मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, और उसी दिन पंजाब पुलिस ने उन पर एफआईआर कर दी। आखिर दिल्ली विधानसभा से पंजाब पुलिस का क्या लेना-देना है?