क्या मोतिहारी में पोलिंग बूथ पर चुनाव चिन्ह वाली पर्ची बांटने का आरोप सही है?

Click to start listening
क्या मोतिहारी में पोलिंग बूथ पर चुनाव चिन्ह वाली पर्ची बांटने का आरोप सही है?

सारांश

बिहार चुनाव में मोतिहारी में भाजपा के पोलिंग एजेंट पर चुनाव चिन्ह वाली पर्चियां बांटने का आरोप। चुनाव आयोग ने कार्रवाई की। जानें पूरी खबर।

Key Takeaways

  • राजद द्वारा भाजपा पर आरोप
  • चुनाव आयोग की तत्परता
  • कई जिलों में मतदान प्रक्रिया
  • शिकायतों का बढ़ना
  • मतदान का प्रतिशत

मोतिहारी, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है। इसी बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की शिकायत पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है।

राजद ने आरोप लगाया है कि भाजपा के पोलिंग एजेंट ने मोतिहारी के बूथ नंबर 229 और 230 पर उम्मीदवारों की तस्वीरें और चुनाव चिन्ह दिखाकर पर्चियां बांटी जा रही हैं।

राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मोतिहारी विधानसभा के बूथ नंबर 229 और 230 में जानबूझकर मतदाताओं को फोटो और चुनाव चिन्ह वाली पर्चियां भाजपा पोलिंग एजेंट द्वारा बांटी जा रही हैं! मोतिहारी के अन्य बूथों से भी ऐसी ही शिकायतें आ रही हैं।" पार्टी ने बिहार निर्वाचन आयोग को भी टैग किया है।

इस पर चुनाव आयोग ने बताया, "मामले का संज्ञान लिया गया है, प्राथमिकी दर्ज की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में, राजद अपने 'एक्स' हैंडल पर कई तरह की शिकायतें कर रहा है। इससे पहले, राजद ने लिखा, "सत्ता नहीं चाहिए! तेजस्वी यादव को बिहार को आगे बढ़ाने का मौका चाहिए! युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का अवसर चाहिए! आज पहले मतदान, फिर जलपान! नकारा सरकार हटाने का आज पूरा करें अनुष्ठान!"

ज्ञात हो कि बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया चल रही है। राज्य के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह नौ बजे तक पश्चिमी चंपारण में 15.04 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 14.11, शिवहर में 13.94 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 13.49, मधुबनी में 13.25, सुपौल में 14.85, अररिया में 15.34 प्रतिशत, किशनगंज में 15.81 प्रतिशत, पूर्णिया में 15.54 प्रतिशत, कटिहार में 13.77 और भागलपुर में 13.43 फीसदी वोट डाले गए हैं।

इसके अलावा बांका में 15.14 फीसदी, कैमूर में 15.08 प्रतिशत, रोहतास में 14.16, अरवल में 14.95, जहानाबाद में 13.81, औरंगाबाद में 15.43, गया में 15.97, नवादा में 13.46 और जमुई में 15.77 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Point of View

तो चुनाव आयोग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। यह लोकतंत्र की मजबूती का संकेत है कि सभी दल अपनी जिम्मेदारियों को समझें और चुनाव को निष्पक्ष बनाए रखने में सहयोग करें।
NationPress
11/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार चुनाव में शिकायतें क्यों बढ़ रही हैं?
शिकायतें बढ़ने का मुख्य कारण चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और कुछ दलों द्वारा धांधली के आरोप हैं।
चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की है?
चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।