क्या दिल्ली के वसंत विहार में लूट की वारदात का खुलासा हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- दिल्ली पुलिस ने लूट के दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया।
- मामले में 1.12 लाख नकद और अन्य सामान बरामद किया गया।
- पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस का उपयोग किया।
- इन आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
नई दिल्ली, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के वसंत विहार थाना की टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लूट की एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर और आदतन अपराधियों, मोहम्मद नदीम और रविंदर, को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी पहले से ही चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 13 आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुके हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से चार लूटे गए बैग बरामद किए हैं, जिनमें 1.12 लाख नकद, एक आईपैड, एक जोड़ी एयरपॉड्स और वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार शामिल है।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे, शिकायतकर्ता एफ हुसैन ने अपनी कार पालम मार्ग स्थित अलकौसर रेस्टोरेंट के पास खड़ी की थी। उनके परिवार के सदस्य डिनर के लिए रेस्टोरेंट के अंदर चले गए, जबकि हुसैन कार में सो गए। इसी दौरान दो अज्ञात आरोपी एक कार में वहां पहुंचे और शिकायतकर्ता की कार के पीछे अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
एक आरोपी ने शिकायतकर्ता की कार का पिछला शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने उन्हें पकड़कर जबरन उनकी कार के अंदर धकेल दिया। इसके बाद आरोपी चार बैग लूटकर फरार हो गए, जिनमें लगभग 1.20 लाख नकद, एक आईपैड और एक जोड़ी एयरपॉड्स थे। घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पीसीआर को कॉल किया, जिसके बाद वसंत विहार थाने में एफआईआर संख्या 7/26 धारा 309/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की जांच के लिए वसंत विहार थाना पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर राहुल रोशन (एटीओ) ने किया। टीम में एसआई रामावतार, एएसआई जयपाल, हेड कांस्टेबल अनुज, सूरज, यशवंत तथा कांस्टेबल बजरंग और अनुराग शामिल थे। पूरी कार्रवाई एसएचओ वसंत विहार की निगरानी और एसीपी वसंत विहार उप-मंडल के समग्र पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर दयाबस्ती, इंदरलोक और आसपास के स्लम इलाकों में छापेमारी की। सतर्क पुलिस टीम ने दोनों शातिर अपराधियों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर लूटी गई नकदी 1.12 लाख, आईपैड, एयरपॉड्स और होंडा अमेज कार बरामद की।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नदीम पर दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट और हत्या के प्रयास के कुल 9 मामले दर्ज हैं। वहीं, दूसरे आरोपी रविंदर पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तहत 4 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों को आदतन अपराधी बताया जा रहा है।