क्या टी20 में एक विकेट लेते ही ग्लेन मैक्सवेल के नाम जुड़ जाएगी ये खास उपलब्धि?

सारांश
Key Takeaways
- ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट की आवश्यकता है 50 विकेट पूरे करने के लिए।
- मैच का महत्व सीरीज की स्थिति को लेकर है।
- टिम डेविड और डेवाल्ड ब्रेविस के प्रदर्शन पर नजर होगी।
- मैच में स्पिन गेंदबाजी का महत्व होगा।
- मैक्सवेल की उपलब्धि उन्हें विशेष खिलाड़ियों की सूची में शामिल करेगी।
नई दिल्ली, 15 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच शनिवार को होगा। दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज को रोमांचक बना दिया है। इस निर्णायक मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल की परफॉर्मेंस पर सभी की नजरें होंगी। वह एक विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदबाजी पर सभी की निगाहें रहेंगी। उनकी स्पिन गेंदबाजी मैच का रुख ऑस्ट्रेलिया की ओर मोड़ सकती है। यदि वे इस मैच में एक विकेट लेने में सफल होते हैं, तो उनके कुल 50 विकेट हो जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टी20 में 50 विकेट लेने और 2500 या उससे अधिक रन बनाने वाले वह दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
अब तक मैक्सवेल ने 123 टी20 मैचों में 5 शतक और 11 अर्धशतक बनाते हुए 2,771 रन बनाए हैं तथा 49 विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में जिन खिलाड़ियों ने 50 विकेट और 2,500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, उनमें शाकिब अल हसन, मोहम्मद हफीज और वीरनदीप सिंह शामिल हैं।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने 2006 से 2024 के बीच 129 टी20 मैचों में 2,551 रन बनाए हैं और 149 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज भी टी20 फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2006 से 2021 के बीच 119 मैचों में 2,514 रन बनाकर उन्होंने 61 विकेट लिए।
तीसरे नंबर पर मलेशिया के वीरनदीप सिंह हैं। 2019 से 2025 के बीच खेले 102 मैचों में उन्होंने 3,013 रन बनाए हैं और 97 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाला मैच बेहद रोमांचक होने की संभावना है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड के विस्फोटक अर्धशतक के दम पर जीता था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतक लगाकर जीत दिलाई, जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। ऐसे में तीसरे और निर्णायक मैच में इन दोनों के प्रदर्शन पर भी ध्यान दिया जाएगा।