क्या श्वेता सहरावत की कप्तानी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जीता विमेंस डीपीएल का मुकाबला?

सारांश
Key Takeaways
- श्वेता सहरावत की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
- बारिश ने मुकाबले में ओवरों की संख्या को कम किया।
- टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
- माधवी बिधूड़ी ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
- ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने शुरुआत में अच्छी लय बनाई लेकिन अंत में सफल नहीं हो सकीं।
नई दिल्ली, 19 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने विमेंस दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डब्ल्यूडीपीएल) के तीसरे मुकाबले में एक शानदार जीत हासिल की। अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए इस मैच में टीम ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स को 15 रन से पराजित किया।
बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों में कटौती की गई थी। दोनों टीमें केवल आठ-आठ ओवर खेल सकीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए।
टीम ने पहले ओवर में ही रिया सोनी का विकेट खो दिया। रिया ने सुपरस्टार्स के लिए केवल चार रन बनाए। इसके बाद तनीशा सिंह (6) भी जल्दी आउट हो गईं।
इस स्थिति में कप्तान श्वेता सहरावत ने टीम को संभाला। उन्होंने छवि गुप्ता के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन जोड़े। छवि ने 13 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
कप्तान ने शिवी शर्मा के साथ चौथे विकेट के लिए 28 रन की अविजित साझेदारी की, जिससे टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर स्थापित किया। श्वेता ने 14 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और दो चौके शामिल थे।
विपक्षी टीम की ओर से मयूरी सिंह, पूर्वा सिवाच और मधु ने एक-एक विकेट लिया।
ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने शानदार शुरुआत की। कप्तान प्रिया पुनिया ने वंशिका लीला के साथ पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 30 रन जोड़े। कप्तान प्रिया ने 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई।
वंशिका लीला ने 17 रन बनाकर टीम को बढ़त दिलाई। उनकी पारी में तीन चौके शामिल थे। उर्वशी गुप्ता ने 11 रन बनाए, लेकिन राइडर्स आठ ओवरों में 58/7 तक ही पहुंच सकी।
सुपरस्टार्स के लिए माधवी बिधूड़ी ने नौ रन देकर दो विकेट झटके, जबकि दिशा नागर, तनीषा सिंह और हिमाक्षी चौधरी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
राष्ट्र प्रेस