क्या आमिर खान ने बहुभाषी होने के फायदों के बारे में बताया? '44 की उम्र में सीखी मराठी'

सारांश
Key Takeaways
- भाषाएं जानना संवाद का एक महत्वपूर्ण साधन है।
- नई भाषाएं सीखने में समय लगता है, लेकिन यह संभव है।
- 44 वर्ष में नई भाषा सीखना प्रेरणादायक है।
- भाषाओं का ज्ञान संस्कृतियों को समझने में मदद करता है।
- यूट्यूब जैसे प्लेटफार्मों का उपयोग सामग्री वितरण के लिए किया जा सकता है।
मुंबई, 31 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने खुलासा किया है कि कई भाषाएं जानने के कई लाभ होते हैं। समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से एक विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि अधिक भाषाएं जानना हर क्षेत्र में फायदेमंद होता है। आमिर ने यह भी बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में मराठी भाषा सीखी।
आमिर ने कहा, "मेरे अनुसार, चाहे आप किसी भी क्षेत्र से हों, जितनी अधिक भाषाएं आप जानते हैं, उतना ही आपके लिए लाभकारी है। इसलिए, जितनी संभव हो उतनी भाषाएं सीखना आपके हित में है। मैं भाषाएं सीखने में थोड़ा कमजोर हूं और नई भाषा सीखने में मुझे काफी समय लगता है।"
उन्होंने साझा किया कि 44 साल की उम्र तक उन्हें मराठी नहीं आती थी। आमिर ने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपनी राज्यभाषा मराठी नहीं आती। स्कूल में मराठी पढ़ाई जाती थी, लेकिन मैंने इसे नजरअंदाज किया। मुझे यह शर्मिंदा महसूस हुआ कि मुझे अपनी राज्यभाषा नहीं आती। इसके बाद मैंने एक मराठी शिक्षक की मदद ली और अब मैं ठीक-ठाक मराठी बोल सकता हूं।"
मुंबई में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद पर कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी राय दी है।
आमिर ने अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' के यूट्यूब पर रिलीज की घोषणा की है। यह फिल्म 1 अगस्त से विशेष रूप से यूट्यूब पर उपलब्ध होगी। फिल्म को किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया जाएगा।
इस फैसले पर आमिर ने कहा, "पिछले 15 सालों से मैं इस चुनौती का सामना कर रहा था कि उन दर्शकों तक कैसे पहुंचा जाए जो सिनेमाघरों तक नहीं आ पाते। अब समय आ गया है। भारत में यूपीआई और इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट में नंबर एक होने, इंटरनेट के बढ़ते दायरे और यूट्यूब की व्यापकता के चलते हम अब देश और दुनिया के बड़े हिस्से तक पहुंच सकते हैं।"