क्या दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया?

Click to start listening
क्या दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया?

सारांश

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों की गिरफ्तारी से सुरक्षा में एक बड़ा कदम उठाया है। दोनों आरोपी कंझावला गोलीबारी में शामिल थे। जानें कैसे पुलिस ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और क्या है गैंग का इतिहास।

Key Takeaways

  • दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया।
  • गिरफ्तारी में दो देसी कट्टे और कारतूस बरामद हुए।
  • पुलिस की एनआर-आईआई टीम ने यह ऑपरेशन अंजाम दिया।
  • दोनों आरोपी कंझावला गोलीबारी में शामिल थे।
  • पुलिस ने इस गैंग की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी है।

नई दिल्ली, १ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रियवर्त काला उर्फ काला जठेड़ी गैंग के दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। दोनों आरोपी कंझावला थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी के मामले में वांछित थे। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

एसीपी नरेंद्र बेनीवाल और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एनआर-आईआई टीम ने यह सफलता प्राप्त की। आरोपी प्रिंस उर्फ सनी (२२ वर्ष, निवासी कटेवाड़ा, दिल्ली) थाना बवाना का एक सक्रिय अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से १४ मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और गोलीबारी शामिल हैं।

दूसरा आरोपी सुमित राणा (२५ वर्ष, निवासी सोहटी, सोनीपत, हरियाणा) पर चार मामले दर्ज हैं। दोनों गैंग के सरगना काला जठेड़ी के निर्देश पर इलाके में दबदबा बनाए रखने के लिए अपराध करते थे। प्रियवर्त काला फिलहाल एमसीओसीए के एक मामले में जेल में बंद है।

घटना १४ अक्टूबर की रात हुई थी। कुतुबगढ़, दिल्ली में तीन अपराधियों ने एक फूल की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शी जगबीर पर निशाना साधा गया। लेकिन, वह बाल-बाल बच गया। शिकायतकर्ता ने हमलावरों के नाम सुमित, आशु और सनी बताए थे। यह हमला दुकानदार को डराने-धमकाने के लिए किया गया था। कंझावला थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

क्राइम ब्रांच की एनआर-आईआई यूनिट वांछित अपराधियों पर कार्रवाई तेज कर रही है। ३१ अक्टूबर की रात हेड कांस्टेबल विकास डबास को गुप्त सूचना मिली कि कंझावला फायरिंग मामले के वांछित सुमित और सनी खेड़ा खुर्द से सेक्टर-२७ रोहिणी आ रहे हैं। उनके पास हथियार हैं और वे डकैती की योजना बना रहे हैं।

सूचना पर इंस्पेक्टर नीरज शर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रीतम चंद, एएसआई संजीव कुमार, एचसी विकास डबास, एचसी प्रदीप डबास और एचसी अशोक कुमार की टीम तैनात की गई।

रात करीब ११:१५ बजे केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर-२७ रोहिणी के पास तुगलक रोड पर मुखबिर की मदद से दोनों को घेर लिया गया। तलाशी में उनके पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि प्रियवर्त काला के निर्देश पर कटेवाड़ा दुकान पर फायरिंग की थी। हथियार हरियाणा से खरीदे गए थे। सनी ने २०२३ में भी मोती नगर में इसी गैंग के लिए फायरिंग की थी।

Point of View

NationPress
20/12/2025

Frequently Asked Questions

काला जठेड़ी गैंग क्या है?
काला जठेड़ी गैंग एक कुख्यात अपराधी संगठन है जो विभिन्न प्रकार के अपराधों में शामिल है, जैसे हत्या, डकैती और गोलीबारी।
दिल्ली पुलिस ने कितने शूटरों को गिरफ्तार किया?
दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने क्या बरामद किया?
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
क्या आरोपी पहले से अपराधी थे?
हाँ, दोनों आरोपी पहले से विभिन्न मामलों में वांछित थे।
इस घटना का क्या महत्व है?
यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है और समाज में सुरक्षा बनाए रखने में मदद करती है।
Nation Press