क्या इमरान हाशमी ने 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां कह दी?

Click to start listening
क्या इमरान हाशमी ने 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' स्क्रिप्ट पढ़ते ही हां कह दी?

सारांश

इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' के लिए तैयार हैं। इस सीरीज में कस्टम ऑफिसर का अनोखा किरदार निभाकर वह दर्शकों को स्मगलिंग की गहरी दुनिया में ले जाएंगे। जानें इस सीरीज के बारे में और क्या खास है इसमें।

Key Takeaways

  • इमरान हाशमी का नया किरदार कस्टम ऑफिसर है।
  • सीरीज में स्मगलिंग की जटिलताएं दर्शाई जाएंगी।
  • यह सीरीज नीरज पांडे द्वारा निर्देशित है।
  • 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
  • दर्शकों को नई दुनिया का अनुभव मिलेगा।

मुंबई, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस शो की स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्होंने तुरंत हां कह दी थी। नैरेशन के बाद उन्हें 4-5 एपिसोड दिए गए, जिन्हें पढ़कर वह काफी प्रभावित हुए।

इमरान ने राष्ट्र प्रेस को बताया, “कस्टम ऑफिसर का किरदार निभाना मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि देश के किसी भी अभिनेता के लिए एक अनोखी दुनिया है। हमारी फिल्मों या सीरीज में अब तक स्मगलिंग की इस दुनिया को इतनी गहराई से नहीं दिखाया गया है। जब कहानी नई होती है, तो दर्शकों को एक नई दुनिया और अनुभव देने का मौका मिलता है, जो बेहद विशेष होता है।”

यह सीरीज नीरज पांडे के निर्देशन में बनी है और इंटरनेशनल स्मगलिंग के जटिल नेटवर्क को उजागर करती है। कहानी में कोडेड रूट्स, फर्जी मैनिफेस्ट और चालाकी भरी गुमराह करने वाली चालों के जरिए चलने वाले बड़े स्मगलिंग रास्तों को दर्शाया गया है, जैसे अल-डेरा, अदीस अबाबा, मिलान और बैंकॉक समेत अन्य स्थानों को प्रदर्शित किया गया है।

पूरा कथानक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित एक विशेष कस्टम्स टास्क फोर्स के चारों ओर घूमता है। इस टास्क फोर्स की अगुवाई करते हैं ईमानदार और सख्त अधिकारी अर्जुन मीणा (इमरान हाशमी)। टीम में मिताली कामथ (अमृता खानविलकर), रविंदर गुज्जर (नंदीश सिंह संधू) और प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा) जैसे सदस्य शामिल हैं।

इमरान ने आगे कहा, “नीरज पांडे ने इस सीरीज में थ्रिलर फॉर्मेट में बहुत रोचक और अलग ट्विस्ट डाले हैं। दर्शक हमसे अक्सर कुछ खास की उम्मीद करते हैं और इस सीरीज में वह सस्पेंस और ट्विस्ट आएगा, जो उन्हें बिल्कुल चौंका देगा। नैरेशन के बाद जब मुझे एपिसोड पढ़ने को मिले, तो मैं इतना प्रभावित हुआ कि मैंने तुरंत हां कह दिया और कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट को अपने दोनों हाथों से थामना चाहता हूं।”

तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज दर्शकों को स्मगलिंग की छिपी हुई दुनिया और कस्टम्स अधिकारियों की बहादुरी, मेहनत और चुनौतियों से अवगत कराएगी।

Point of View

जो समाज के एक महत्वपूर्ण पहलू को उजागर करता है। दर्शकों को इस अनोखे दृष्टिकोण से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
NationPress
13/01/2026

Frequently Asked Questions

तस्करी: द स्मगलर्स वेब कब रिलीज होगी?
यह सीरीज 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
इस सीरीज में इमरान हाशमी कौन सा किरदार निभा रहे हैं?
इमरान हाशमी इस सीरीज में कस्टम ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं।
Nation Press