क्या गणतंत्र दिवस पर आमजन देख सकेंगे भोपाल का लोकभवन?

Click to start listening
क्या गणतंत्र दिवस पर आमजन देख सकेंगे भोपाल का लोकभवन?

सारांश

गणतंत्र दिवस पर भोपाल का लोकभवन आमजन के लिए खुल रहा है। इस ऐतिहासिक स्थल की विशेष सजावट और प्रदर्शनी में शामिल हों और लोकतांत्रिक मूल्यों का अनुभव करें। यह अवसर नागरिकों और शासन के बीच संवाद को बढ़ावा देगा।

Key Takeaways

  • लोकभवन का भ्रमण 25 से 27 जनवरी तक होगा।
  • गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
  • लोकभवन में ऐतिहासिकता और सजावट का अनुभव करें।

भोपाल, 23 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में स्थित लोकभवन का आमजन भ्रमण कर सकेंगे। यह लोकभवन राज्यपाल का निवास स्थान है। आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल के निर्देशानुसार 25 जनवरी से 27 जनवरी तक लोकभवन आमजन के लिए खोला जा रहा है।

इन तीनों दिन नागरिक लोकभवन की ऐतिहासिकता, प्राकृतिक सौंदर्य एवं विशेष सजावट को करीब से देख सकेंगे। केन्द्रीय संचार ब्यूरो और मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग द्वारा “राजभवन से लोकभवन” विषय पर आधारित प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेगी। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे लोकभवन का भ्रमण अवश्य करें। लोकतांत्रिक मूल्यों को निकट से अनुभव कर संविधान के प्रति सम्मान एवं गौरव की भावना को और अधिक सुदृढ़ करें। यह आयोजन नागरिकों और शासन के बीच संवाद, सहभागिता और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. कोठारी ने बताया कि आमजन लोकभवन का भ्रमण 25 जनवरी से 27 जनवरी तक कर सकेंगे। अवलोकन के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक प्रवेश का समय निर्धारित है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के दिन, लोकभवन भ्रमण का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी। आमजन लोकभवन में गेट क्रमांक-एक से प्रवेश और गेट क्रमांक-चार से निकास करेंगे।

राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. कोठारी ने बताया कि लोकभवन भ्रमण के लिए आने वाले आमजन का रूट निर्धारित किया गया है। गेट क्रमांक-1 से प्रवेश के बाद नागरिक लोकभवन सचिवालय एवं वीआईपी रोड होते हुए कांच गेट से लोकभवन परिसर में प्रवेश करेंगे। स्वर्ण जयंती सभागार (बैंक्वेट हॉल), ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप एवं ध्वज वंदन स्थल का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद, सिविल डिस्पेंसरी के सामने आयोजित केन्द्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनी, सांदीपनि सभागार के बाहर वॉटर फाउंटेन के समीप वीडियो वॉल के माध्यम से लघु फिल्मों को देख सकेंगे। नागरिक, मंदिर के सामने वाले द्वार से होते हुए, गेट क्रमांक-4 से परिसर से बाहर निकलेंगे। लोकभवन की ऐतिहासिकता के अवलोकन के साथ आमजन, केन्द्र एवं राज्य सरकार के विकासपरक एवं ऐतिहासिक पलों को प्रदर्शनी के माध्यम से देख सकेंगे।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा “वीबी-जी रामजी योजना” तथा “वंदे भारत” थीम पर आधारित आकर्षक एवं सूचनात्मक प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो नागरिकों को राष्ट्र निर्माण की योजनाओं और विकास यात्रा से परिचित कराएगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा “राजभवन से लोकभवन” विषय पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक के सभी राज्यपालों की जानकारी सरल एवं रोचक रूप में प्रस्तुत की जाएगी। लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Point of View

बल्कि नागरिकों और शासन के बीच एक स्थायी संवाद स्थापित करता है।
NationPress
23/01/2026

Frequently Asked Questions

लोकभवन का भ्रमण कब होगा?
लोकभवन का भ्रमण 25 से 27 जनवरी तक होगा।
क्या प्रवेश के लिए कोई शुल्क है?
प्रवेश निःशुल्क है।
भ्रमण का समय क्या है?
प्रवेश का समय दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक है।
Nation Press