क्या भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ?
सारांश
Key Takeaways
- सेंसेक्स 331.21 अंक गिरकर 84,900 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 108.65 अंक गिरकर 25,959.50 पर पहुंचा।
- मेटल और रियल्टी शेयरों में बिकवाली का दबाव।
- लार्जकैप और मिडकैप का प्रदर्शन कमजोर रहा।
- बाजार की चाल पर वैश्विक आर्थिक संकेतकों का प्रभाव।
मुंबई, 24 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में समापन किया। दिन के अंत में सेंसेक्स 331.21 अंक या 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,900 पर और निफ्टी 108.65 अंक या 0.42 प्रतिशत की कमी के साथ 25,959.50 पर पहुंच गया।
इस गिरावट का कारण मेटल और रियल्टी शेयरों में हुई बिकवाली रही। निफ्टी रियल्टी 2.05 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 1.23 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 1.18 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.14 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.42 और निफ्टी एफएमसीजी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। मुख्य सूचकांकों में केवल निफ्टी आईटी में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन भी कमजोर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 194.70 अंक या 0.32 प्रतिशत की कमी के साथ 60,081.60 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,696.50 पर पहुंचा।
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे शेयर लाभ में रहे। वहीं, बीईएल, टाटा स्टील, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एनटीपीसी में गिरावट देखी गई।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि पूरे सत्र के दौरान बाजार ने सीमित दायरे में व्यापार किया। हालांकि, अंतिम कारोबारी सत्र में बिकवाली का सामना करना पड़ा। यह अमेरिकी-भारत व्यापार समझौते से पहले निवेशकों की सतर्कता को दर्शाता है।
विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि भविष्य में बाजार की दिशा फेड द्वारा ब्याज दरों में कमी, अमेरिका के बेरोजगारी के आंकड़े, भारत की जीडीपी ग्रोथ और महंगाई दर पर निर्भर करेगी।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई। सुबह करीब 9 बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 133.13 अंक या 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,365.05 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 44.10 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26112.25 स्तर पर बना हुआ था।