क्या आईटीएटी जयपुर में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ है?

Click to start listening
क्या आईटीएटी जयपुर में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ हुआ है?

सारांश

जयपुर में सीबीआई ने एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें आईटीएटी के अधिकारी शामिल हैं। यह मामला सीबीआई की ओर से की गई जांच का हिस्सा है, जिसमें कई गिरफ्तारियाँ शामिल हैं। जानें पूरी कहानी इस रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • सीबीआई ने एक बड़े भ्रष्टाचार मामले का पर्दाफाश किया।
  • रिश्वत की रकम 1.5 लाख और 30 लाख रुपए थी।
  • गिरफ्तार किए गए लोगों में वकील और ज्यूडिशियल मेंबर शामिल हैं।

जयपुर, 26 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े भ्रष्टाचार नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी), जयपुर से जुड़े अधिकारियों और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस आपराधिक नेटवर्क में आईटीएटी जयपुर के एक वकील, एक ज्यूडिशियल मेंबर, एक असिस्टेंट रजिस्ट्रार और अन्य सरकारी एवं निजी कर्मचारी शामिल थे। ये लोग रिश्वत लेकर लंबित अपीलों का निर्णय अपीलकर्ताओं के पक्ष में करवाने का काम करते थे।

यह मामला सीबीआई ने 25 नवंबर को दर्ज किया। इसमें आरोपी वकील और आईटीएटी जयपुर के सदस्य तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार समेत अन्य व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

आईटीएटी जयपुर के एक वकील को अभियान के दौरान 25 नवंबर को 1.5 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। यह राशि अपीलकर्ता द्वारा दी गई थी, जिसने पहले 5.5 लाख रुपए हवाला नेटवर्क के माध्यम से मुहैया कराए थे।

सीबीआई ने इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए 26 नवंबर को आईटीएटी जयपुर की एक ज्यूडिशियल मेंबर को गिरफ्तार किया। उनकी आधिकारिक कार से 30 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। इसी दिन अपीलकर्ता को भी हिरासत में लिया गया।

सीबीआई की कई टीमों ने जयपुर, कोटा और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 1 करोड़ रुपए से अधिक नकद, कई संदिग्ध लेनदेन के दस्तावेज, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट्स और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

इससे पहले, सीबीआई ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) विजयवाड़ा के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में रेवेन्यू रिकवरी ऑफिसर (आरआरओ) और सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) का नाम शामिल है। दोनों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई के अनुसार, मामला 2020 का है। शिकायतकर्ता ने फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के टेंडर में हिस्सा लेने के लिए प्रोप्राइटरशिप फर्म शुरू की थी और ईएसआईसी में रजिस्टर भी कराया था।

Point of View

बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी है। हम सभी को इस मुद्दे पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
NationPress
26/11/2025

Frequently Asked Questions

सीबीआई ने कब कार्रवाई की?
सीबीआई ने 25 नवंबर को कार्रवाई की।
कितनी राशि की रिश्वत बरामद हुई?
सीबीआई ने 1.5 लाख रुपए और 30 लाख रुपए नकद बरामद किए।
इस मामले में कौन-कौन गिरफ्तार हुए?
एक वकील, एक ज्यूडिशियल मेंबर, और अन्य सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हुए।
Nation Press