क्या एनडीए से बेहतर सरकार देने का दावा कर सकती है राजद या कांग्रेस? - अनिल शर्मा

सारांश
Key Takeaways
- बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को चुना है, जो पिछले 20 वर्षों से सरकार चला रहे हैं।
- राजद और कांग्रेस को एनडीए से बेहतर सरकार देने का दावा नहीं करना चाहिए।
- तेजस्वी यादव की युवा सरकार बनाने की कोशिशें सफल नहीं हुई हैं।
पटना, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल शर्मा ने स्पष्ट किया कि एनडीए से बेहतर सरकार देने का दावा न तो राजद कर सकती है और न ही कांग्रेस। हर व्यक्ति चाहता है कि उसका आज कल से बेहतर हो।
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग 15 वर्षों तक लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार देख चुके हैं, जो कि एक घटिया और अराजक शासन था। इसी स्थिति के सुधार के लिए बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को सत्ता में लाया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों से सरकार चल रही है।
अनिल शर्मा ने कहा कि अब तेजस्वी यादव, लालू यादव और राहुल गांधी बेहतर सरकार देने का दावा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को समाप्त कर महागठबंधन सरकार बनाना ठीक उसी प्रकार होगा जैसे कि तवे से गिरकर चूल्हे में जाना। यह संभव नहीं है।
तेजस्वी यादव की युवा सरकार बनाने की कोशिशों पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी युवाओं को प्राथमिकता देकर सरकार चलाती है। एनडीए सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं, जिनसे युवाओं को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या नौंवीं फेल या पास व्यक्ति पढ़े-लिखे लोगों का नेतृत्व कर सकते हैं? तेजस्वी यादव युवाओं को आकर्षित नहीं कर सकते। पिछले चुनाव में भी ऐसा ही हुआ और परिणाम सबके सामने है।
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद बातें करते हैं और उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। अगर भाजपा 'वोट चोरी' करती, तो कौन सी पार्टी अल्पमत की सरकार चलाना चाहती?
उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कुछ नहीं होने वाला है।