क्या पटना नगर निगम की बैठक में हंगामा हुआ? मेयर और आयुक्त के बीच टकराव!

Click to start listening
क्या पटना नगर निगम की बैठक में हंगामा हुआ? मेयर और आयुक्त के बीच टकराव!

सारांश

पटना नगर निगम की बैठक में हंगामा हुआ जब मेयर और आयुक्त के बीच विवाद बढ़ गया। एजेंडा पास करने को लेकर हुआ यह टकराव पार्षदों में हाथापाई का कारण बना। क्या यह स्थिति आगे और बढ़ेगी?

Key Takeaways

  • नगर निगम की बैठक में हंगामा हुआ।
  • मेयर और आयुक्त के बीच टकराव।
  • पार्षदों में हाथापाई की स्थिति।
  • आयुक्त ने कुछ एजेंडों का विरोध किया।
  • हंगामे के बावजूद एजेंडों को पास किया गया।

पटना, ११ जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। पटना नगर निगम की नौवीं साधारण बैठक में शुक्रवार को काफी हंगामा हुआ। मेयर सीता साहू, उपमेयर, सभी पार्षद और निगम आयुक्त अनिमेष पराशर की उपस्थिति में हुई बैठक में एजेंडा पास करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

आयुक्त ने कुछ एजेंडों का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर अपने अधिकारियों के साथ बाहर चले गए। इसके बाद मेयर के समर्थक और विरोधी पार्षदों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई की स्थिति उत्पन्न हो गई।

निगम आयुक्त अनिमेष पराशर ने पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देश थे कि तीन एजेंडों को शामिल न किया जाए, लेकिन इन्हें पास करने की कोशिश की गई। उन्होंने बिहार नगरपालिका अधिनियम की धारा ६५, ६६ और ६७ का उल्लेख करते हुए कहा कि वह गैरकानूनी काम नहीं होने देंगे। पराशर ने आरोप लगाया कि कुछ एजेंडों का उद्देश्य निजी एजेंसियों को लाभ पहुँचाना है।

उन्होंने कहा कि निगम किसी भी निजी एजेंसी से बड़ा है और विकास के बड़े एजेंडों को प्राथमिकता देनी चाहिए। वहीं, स्थायी समिति के सदस्य संजीत कुमार ने आयुक्त पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब मेयर और बहुमत पार्षदों ने सर्वसम्मति से एजेंडा पास किया, तो आयुक्त को इसका विरोध करने का कोई अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि मेयर सीता साहू जनता द्वारा चुनी गईं हैं, जबकि आयुक्त सरकार के प्रतिनिधि हैं। उन्होंने आयुक्त के बहिष्कार को गलत ठहराया और कहा कि ७५ में से केवल ७-८ पार्षद आयुक्त के साथ गए, बाकी मेयर के समर्थन में रहे।

उन्होंने दावा किया कि आयुक्त ने पहले भी बोर्ड और स्थायी समिति के पास हुए अनुबंध को रद्द कर दिया था, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी। पार्षद अपने वार्डों में जनता की समस्याओं जैसे सड़क, नाला और बोरिंग की जरूरतों को समझते हैं, जबकि आयुक्त को इनसे कोई सरोकार नहीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग निजी कंपनियों को फायदा पहुँचाने के लिए घोटाले कर रहे हैं, जिसके सबूत वह जल्द सार्वजनिक करेंगे।

उन्होंने मेयर का समर्थन करते हुए कहा कि अति पिछड़ा वर्ग से होने के बावजूद उनके साथ अन्याय किया गया। बैठक में हंगामे के बावजूद सभी एजेंडों को पास कर दिया गया। पार्षदों ने आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और उनके रवैये की निंदा की।

Point of View

NationPress
23/07/2025

Frequently Asked Questions

पटना नगर निगम की बैठक में क्या हुआ?
बैठक में मेयर और आयुक्त के बीच टकराव हुआ, जिससे हंगामा मच गया।
आयुक्त ने बैठक का बहिष्कार क्यों किया?
आयुक्त ने कुछ एजेंडों का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया।
बैठक में पार्षदों के बीच क्या हुआ?
बैठक में पार्षदों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हुई।
क्या सभी एजेंडों को पास किया गया?
हंगामे के बावजूद सभी एजेंडों को पास कर दिया गया।
आयुक्त पर क्या आरोप लगाए गए?
आयुक्त पर तानाशाही और निजी कंपनियों को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाया गया।