क्या बिहार में 5 से 16 दिसंबर तक पटना पुस्तक मेला आयोजित होगा, जो चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित है?

Click to start listening
क्या बिहार में 5 से 16 दिसंबर तक पटना पुस्तक मेला आयोजित होगा, जो चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित है?

सारांश

पटना पुस्तक मेला इस बार अवधेश प्रीत को समर्पित है। पाँच से 16 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले में तीन सौ से अधिक कार्यक्रम होंगे। आइए जानें इस महोत्सव में हमारे लिए क्या खास है!

Key Takeaways

  • पटना पुस्तक मेला 5 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा।
  • इस बार मेले में अवधेश प्रीत को समर्पित किया गया है।
  • लगभग 300 नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
  • उपस्थित प्रकाशकों की संख्या 200 होगी।
  • विशेष कार्यक्रमों में तेरी मेरी प्रेम कहानी शामिल होगा।

पटना, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पाँच दिसंबर से सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला होगा। 16 दिसंबर तक चलने वाला यह पुस्तक मेला इस बार देश के चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित होगा।

सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष एवं चर्चित साहित्यकार रत्नेश्वर ने बताया कि इस बार पटना पुस्तक मेले में लगभग तीन सौ नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस पुस्तक मेले में तेरी मेरी प्रेम कहानी, मुशायरा, कवि सम्मेलन, ज्ञान और गुरुकुल, संपादक से संवाद, किताब के शब्द उच्चरित हुए, युवा स्वर, स्वास्थ्य-संवाद, सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जनसंवाद, आओ आओ नाटक देखो, कैम्पस, स्कूल उत्सव, हमारे हीरो जैसे कई प्रमुख कार्यक्रम होंगे। सीआरडी पटना पुस्तक मेले का आयोजन पिछले 41 वर्षों से होता आ रहा है।

इस बार सीआरडी पटना पुस्तक मेले में 200 स्टॉल होंगे। इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, उपकार प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, दिनकर पुस्तकालय, सेतु प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, खन्ना पब्लिशर्स, मंजुल प्रकाशन, दिव्यांश पब्लिकेशंस, हिंद युग्म, साहित्य अकादमी, बहाई, जनचेतना, अहमदिया मुस्लिम जमात, उपहार, एन.सी.पी.यू.एल. आदि प्रकाशक भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार की थीम 'वेलनेस—ए वे ऑफ लाइफ' पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा। डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में देश के प्रमुख डॉक्टर हिस्सा लेंगे। चर्चित लेखक-संपादक प्रभात रंजन के संयोजन में जानकीपुल का बहुचर्चित राष्ट्रीय पुरस्कार 'शशिभूषण द्विवेदी सम्मान' पटना पुस्तक मेला में दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पटना लिटरेरी फेस्टिवल और पटना पुस्तक मेला के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोकप्रिय कवि नीलोत्पल मृणाल, चंदन द्विवेदी, रजत, रजनी सिंह अवनी, और कुमार अनमोल भाग लेंगे। फिल्म फेस्टिवल के लिए एक सिनेमा हॉल निर्मित किया जाएगा। इस बार भव्य कला दीर्घा का निर्माण होगा, जिसका नाम 'बिहार की पहचान' होगा। मोनी त्रिपाठी के संयोजन में प्रत्येक दिन 'स्कूल उत्सव' कार्यक्रम होगा। इसके अंतर्गत पटना के अनेक प्रमुख स्कूल के बच्चे गीत-संगीत-नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए इस बार विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसका नाम 'तेरी मेरी प्रेम कहानी' रखा गया है। इस कार्यक्रम को देश के चर्चित किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु संयोजित करेंगे और दुनिया की चर्चित प्रेम कहानियां सुनाएंगे। पुस्तक मेले में कुमार वरुण के संयोजन में 'ज्ञान और गुरुकुल' कार्यक्रम होगा, जबकि 'संपादक से संवाद' कार्यक्रम में देश के प्रमुख पत्रकारों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा।

Point of View

कला और संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा, जो न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जाएगा।
NationPress
19/11/2025

Frequently Asked Questions

पटना पुस्तक मेला कब आयोजित होगा?
पटना पुस्तक मेला 5 से 16 दिसंबर तक आयोजित होगा।
इस बार पटना पुस्तक मेला किसे समर्पित है?
इस बार पटना पुस्तक मेला चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित है।
पटना पुस्तक मेले में कौन से प्रमुख कार्यक्रम होंगे?
पटना पुस्तक मेले में मुशायरा, कवि सम्मेलन, स्वास्थ्य-संवाद जैसे प्रमुख कार्यक्रम होंगे।
इस बार कितने स्टॉल होंगे?
इस बार सीआरडी पटना पुस्तक मेले में 200 स्टॉल होंगे।
पटना पुस्तक मेला किसके द्वारा आयोजित किया जा रहा है?
पटना पुस्तक मेला सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
Nation Press