क्या शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा का अध्ययन सार-संग्रह प्रकाशित हुआ?

Click to start listening
क्या शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा का अध्ययन सार-संग्रह प्रकाशित हुआ?

सारांश

शी चिनफिंग की कूटनीतिक विचारधारा का सार-संग्रह हाल ही में प्रकाशित हुआ है, जो चीन की नीतियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को समझने में मदद करेगा। इस पुस्तक में उन सिद्धांतों का संकलन है, जो नए युग में वैश्विक विकास में योगदान दे रहे हैं।

Key Takeaways

  • शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा की महत्वपूर्ण सिद्धांतों का संग्रह है।
  • यह चीन की वैश्विक कूटनीति की दिशा को निर्धारित करती है।
  • पुस्तक में मार्क्सवाद और चीनी विशेषता का समावेश है।
  • यह चीन की अंतरराष्ट्रीय नीतियों को समझने में सहायक है।
  • 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद की घटनाओं का विश्लेषण करती है।

बीजिंग, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग और चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा संपादित पुस्तक 'शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा अध्ययन सार-संग्रह (वर्ष 2025 संस्करण)' जन प्रकाशन गृह और अध्ययन प्रकाशन गृह द्वारा प्रकाशित कर देश भर में जारी की गई है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद कॉमरेड शी चिनफिंग द्वारा केंद्रित होने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने नए युग में चीन और विश्व के विकास का आम रूझान देखकर वैदेशिक कार्य में सिद्धांत और व्यवहार के सिलसिलेवार महत्वपूर्ण सृजन किए और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जिसके आधार पर शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा बन गई।

शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा नए युग में शी चिनफिंग की चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा का एक अहम अंग है, मार्क्सवाद के बुनियादी सिद्धांत और चीनी विशेषता वाली प्रमुख राष्ट्र कूटनीति के ठोस व्यवहारों तथा श्रेष्ठ चीनी परंपरागत संस्कृति के जुड़ाव की भारी सैद्धांतिक उपलब्धि है। यह विचारधारा सीपीसी केंद्रीय कमेटी के देश-शासन विचारों का कूटनीतिक क्षेत्र में केंद्रीय प्रतिबिंब है और नए युग में चीन के वैदेशिक कार्य का बुनियादी अनुसरण व मार्गदर्शन है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

बल्कि यह चीन की वर्तमान वैश्विक स्थिति में उसकी भूमिका को भी स्पष्ट करती है। एक राष्ट्रीय संपादक के दृष्टिकोण से, यह महत्वपूर्ण है कि हम इस विचारधारा के प्रभाव को समझें, ताकि हम सही तरीके से वैश्विक घटनाओं का विश्लेषण कर सकें।
NationPress
28/11/2025

Frequently Asked Questions

शी चिनफिंग कूटनीतिक विचारधारा का महत्व क्या है?
यह विचारधारा चीन की वैश्विक कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को समझने में मदद करती है।
यह पुस्तक कब प्रकाशित हुई?
यह पुस्तक 28 नवंबर, 2023 को प्रकाशित हुई।
इस पुस्तक का संपादक कौन है?
यह पुस्तक सीपीसी केंद्रीय कमेटी के प्रचार विभाग और चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा संपादित की गई है।
Nation Press